For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sonepur Mela 2023 : विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला की शनिवार से शुरुआत, CM तेजस्वी करेंगे उद्घाटन

06:35 AM Nov 25, 2023 IST | Sagar Kapoor
sonepur mela 2023   विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला की शनिवार से शुरुआत  cm तेजस्वी करेंगे उद्घाटन

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले का उद्घाटन शनिवार को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करेंगे। यह मेला 26 दिसंबर तक चलेगा। उद्घाटन के दिन 'ससुराल गेंदा फूल' फेम बॉलीवुड गायिका श्रद्धा पंडित की टीम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी। इसके साथ संपूर्ण मेला अवधि में सांस्कृतिक पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

सोनपुर मेला को भव्य बनाने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा कई सारी तैयारियां
पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि सोनपुर मेला को भव्य बनाने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा कई सारी तैयारियां की गयी है। मेला क्षेत्र में सांस्कृतिक पंडाल और आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज का निर्माण कराया गया है। मेला क्षेत्र के सांस्कृतिक पंडाल में अस्थायी पर्यटक सूचना केंद्र का भी निर्माण किया गया है, जहां पर्यटक गाइडों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है।
बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा पर्यटन ग्राम में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 10 स्विस कॉटेज का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही पटना से सोनपुर जाने के लिए स्पेशल टूर पैकेज भी उपलब्ध कराया गया है। पूरे एक माह तक कॉटेज का चार्ज 2,500 रुपये ही रखा गया है। सभी कॉटेज में फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं होंगी।

पर्यटकों के लिए पैकेज
पर्यटकों के लिए कपल टूर पैकेज (एक रात व दो दिन) तैयार किया गया है। इसके लिए 6,000 रुपये (दो व्यक्ति) देने होंगे, इसके तहत इटियोस एसी वाहन मुहैया कराया जायेगा। इसके अलावा टूरिस्ट गाइड, ठहरने, ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर, स्नैक्स और पानी के साथ पर्यटक ग्राम में रात्रि विश्राम की सुविधा दी जाएगी। इस पैकेज में आर ब्लॉक स्थित होटल कौटिल्य विहार से दोपहर 12 बजे वाहन सोनपुर के लिए प्रस्थान करेगा। पहले दिन हरिहर नाथ मंदिर में दर्शन व पर्यटक ग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया जा सकेगा, वहीं अगले दिन मेला भ्रमण करते हुए दोपहर बाद 3.30 बजे तक वाहन पटना वापस लौटेगी।
एकदिवसीय स्पेशल टूर पैकेज आम पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यह पैकेज दोपहर 12 बजे से संध्या 7 बजे तक का होगा। इसके लिए एसी बस, विंगर, डेकर बस के लिए प्रति पर्यटक 900 रुपये, ट्रेवलर एसी से प्रति पर्यटक 950 रुपये, इनोवा (1100 रुपये प्रति व्यक्ति) और इटियोस (1300 रुपये प्रति व्यक्ति) का पेमेंट करना होगा।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Sagar Kapoor

View all posts

Advertisement
×