सोनिया ने दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं को दिया चुनाव लड़ने का निर्देश
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को पार्टी की दिल्ली इकाई के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की और उनसे कहा कि इस विधानसभा चुनाव में सभी वरिष्ठ नेता चुनावी मैदान में उतरें।
06:06 PM Jan 13, 2020 IST | Shera Rajput
Advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को पार्टी की दिल्ली इकाई के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की और उनसे कहा कि इस विधानसभा चुनाव में सभी वरिष्ठ नेता चुनावी मैदान में उतरें।
Advertisement
Advertisement
सूत्रों के मुताबिक बैठक में सोनिया ने दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से यह भी कहा कि वे अपने क्षेत्र में मेहनत करने के साथ ही कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवारों के क्षेत्रों में भी पूरी ताकत लगाएं।
Advertisement
एक सूत्र ने बताया कि बैठक के दौरान दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने की पेशकश की।
सोनिया के साथ बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन, जेपी अग्रवाल और अरविंदर सिंह लवली, दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव नसीब सिंह मौजूद थे।
बैठक में शामिल एक नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘सोनिया गांधी ने वरिष्ठ नेताओं को निर्देश दिया कि वो चुनाव लड़ें और पार्टी के दूसरे उम्मीदवारों की भी पूरी मदद करें।’’
दिल्ली में आठ फरवरी को मतदान है और 11 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे।

Join Channel