For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sonic का Bittu Bahanebaaz पहुंचा ‘पंजाब केसरी – Friendship Day को बनाया और भी खास

01:20 PM Aug 04, 2025 IST | Anjali Dahiya
sonic का bittu bahanebaaz पहुंचा ‘पंजाब केसरी – friendship day को बनाया और भी खास
Bittu Bahanebaaz

Bittu Bahanebaaz: इस Friendship Day पर Sonic ने एक साधारण ‘हैलो’ को बदल दिया एक ऐसी दोस्ती में जिसे बच्चे कभी नहीं भूल पाएंगे! चैनल के हफ्तेभर चलने वाले जश्न के हिस्से के तौर पर, बिट्टू बहानेबाज़ ने दिल्ली की ‘पंजाब केसरी डॉट कॉम की टीम को सरप्राइज़ दिया और अपने जाने-पहचाने ह्यूमर और चुलबुले अंदाज़ से सबको हँसा हँसा कर लोटपोट कर दिया। Sonic की 'Toast Your Dost' पहल के तहत मनाए गए इस खास दिन में शामिल थी ढेर सारी मस्ती और यादगार पल, जिसने दोस्ती के सही मायनों को बेहद प्यारे और दिल छू लेने वाले अंदाज़ में सामने लाया।

पंजाब केसरी टीम से मिला Bittu Bahanebaaz

Bittu Bahanebaaz की इस शानदार यात्रा के सबसे प्यारे पड़ावों में एक था पंजाब केसरी डॉट कॉम, की टीम ने हंसी-मजाक और खुले दिल से अपने नए दोस्त का स्वागत किया। वहां उन्हें खुद के बनाए खास फ्रेंडशिप बैंड्स बिट्टू को बांधने का मौका मिला। इस तरह बड़े प्यारे अंदाज़ में उनकी दोस्ती पक्की हुई! इस जश्न को और भी खास बनाया टोस्ट योर दोस्त कार्ड्स ने, जो असली दोस्तों के बीच की अंदरूनी बातों और मज़ेदार जोक्स के नाम एक क्रिएटिव ट्रिब्यूट था। हर एक ने अपने सबसे स्पेशल दोस्त के लिए चुना एक खास अवॉर्ड, जैसे गेमर फ्रेंड अवॉर्ड, लेट लतीफ अवॉर्ड, भुक्कड़ फ्रेंड अवॉर्ड, स्पोर्टी फ्रेंड अवॉर्ड और बहुत कुछ, जो सब निकटून्स की ओर से बेहद प्यार से बनाए गए थे। यह दिन सच में उन दोस्तों के नाम रहा जो हर दिन को खास बना देते हैं। पंजाब केसरी डॉट कॉम के चीफ एडिटर मनीष शर्मा ने बताया की टीम Bittu Bahanebaaz से मिलकर बेहद ख़ुश हुई और Sonic का भी धन्यवाद किया।

Bittu Bahanebaaz
Bittu Bahanebaaz
Bittu Bahanebaaz
Bittu Bahanebaaz

Bittu Bahanebaaz की बात है खास

Bittu Bahanebaaz के दिल में एक बेहद सीधी-सी बात बसती है – हम सबके अंदर कहीं न कहीं थोड़ा-सा बिट्टू ज़रूर होता है! अपने तेज दिमाग और ढेर सारी कल्पनाओं के साथ, बिट्टू एक ऐसी दुनिया में जीता है जहां नियम थोड़े लचीले होते हैं और हर मुश्किल का हल मज़ेदार तरीके से होता है। देशभर में बच्चों का दिल जीत रहे बिट्टू के इस ज़मीन से जुड़े सेलिब्रेशन की गूंज अब सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं रहेगी। सोनिक अब इस पहल को गुजरात, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों तक ले जाने वाला है, ताकि दोस्ती की ये मिठास और भी दूर तक फैल सके – ढेर सारी मुस्कानों, कहानियों और बेशुमार प्यार से भरी हुई सच्ची दोस्ती, जो हमेशा याद रहे। देखिए ‘Bittu Bahanebaaz’, सोमवार से शुक्रवार, शाम 7 बजे, सिर्फ Sonic पर।

 

Also Read: Mahavtar Narsimha: थिएटर में लग रहे जयकारे, ये पांच सीन्स बने क्रेज की वजह

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×