गब्बर से मोगैंबो समेत इन विलेन के बच्चे भी फिल्मों में आए, कुछ छाए तो कुछ करते हैं ये काम
आपको बॉलीवुड के मशहूर विलेन के बेटों के बारे में बता रहे है जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आज़मायी तो कुछ ने बॉलीवुड से हमेशा किया किनारा।
07:55 AM Jul 28, 2019 IST | Ujjwal Jain
बॉलीवुड में एक से बढ़कर कलाकार हुए है जिन्होंने ग्रे शेड किरदारों यानी विलेन के किरदारों से खूब शोहरत कमाई है। अमजद खान से लेकर अमरीश पूरी जैसे अभिनेताओं से विलेन के किरदार को अलग स्तर पर पहुँचाया है। आज हम आपको बॉलीवुड के मशहूर विलेन के बेटों के बारे में बता रहे है जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आज़मायी तो कुछ ने बॉलीवुड से हमेशा किया किनारा।
Advertisement
अमजद खान
बॉलीवुड में गब्बर के नाम से याद किये जाने वाले अभिनेता अमजद खान के बेटे शादाब खान ने बॉलीवुड में फिल्म राजा की आएगी बारात से डेब्यू किया था पर कामयाबी हासिल नहीं कर पाए।
गुलशन ग्रोवर
बॉलीवुड के नामी विलेन में से एक गुलशन ग्रोवर भी ‘बैडमैन’ के नाम से मशहूर है। इन्हे बेटे संजय ने कभी बॉलीवुड में दिलचस्पी नहीं दिखाई और बिज़नेस क्षेत्र में अपना करियर बनाया।
शक्ति कपूर
अभिनेता शक्ति कपूर ने भी नेगटिव किरदारों में खास पहचान बनायीं और इसके बाद कॉमेडी में भी शानदार काम किया। शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर तो एक्ट्रेस बन चुकी है वहीं उनके बेटे सिद्धांत भी बॉलीवुड में करियर बनाया चाहते है और कई फिल्मों में नजर चुके है ।
अमरीश पुरी
मुग़ैम्बो के नाम से मशहूर दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी बॉलीवुड के सबसे सफल विलेन माने जाते है और करैक्टर रोल में भी इन्होने सफल अभिनय किया है। इनके बेटे राजीव पुरी ने बॉलीवुड में कोई खास दिलचस्पी नहीं ली और वो मैरिन नेवीगेटर हैं।
मैक मोहन
शोले, सत्ते पे सत्ता और कर्ज जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में खास पहचान बनाने वाले अभिनेता मैक मोहन ने अपने किरदार साम्भा से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी। मैक मोहन के बेटे विक्रांत मेकीजन भी फिल्मों में काम करते हैं।
Advertisement