गोवा में लौह अयस्कों के ढेर की ई-नीलामी करेगी सरकार : सावंत
खान एवं भूविज्ञान महानिदेशालय को राज्य भर में पड़े लौह अयस्क के ढेर के बारे में जानकारी देने के लिए कहा है। सावंत के पास ही खनन विभाग भी है।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि उनकी सरकार राज्य भर में फैले कम गुणवत्ता वाले लौह अयस्कों के ढेर की ई – नीलामी करेगी। खनन उद्योग को फिर से बहाल करने की दिशा में यह पहला कदम है। सावंत ने खनन उद्योग को फिर से शुरू करने के लिए समाधान निकालने के लिए मंगलवार को खदान मालिकों और सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक की।
उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद मार्च 2018 से उद्योग बैठा पड़ा है। न्यायालय ने 88 खानों के पट्टे के नवीनीकरण को रद्द कर दिया था। खनन उद्योग सरकार के लिए आय का प्रमुख स्त्रोत है। सावंत ने संवाददाताओं को बताया कि गोवा भर में पड़े कम गुणवत्ता के लौह अयस्क के ढेरों की ई – नीलामी की जाएगी ताकि राज्य में खनन गतिविधि को फिर से शुरू किया जा सके। उन्होंने कहा कि ई – नीलामी प्रक्रिया शुरू होने के बाद , सरकार जुलाई तक खनन खत्ता नीति तैयार करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खान एवं भूविज्ञान महानिदेशालय को राज्य भर में पड़े लौह अयस्क के ढेर के बारे में जानकारी देने के लिए कहा है। सावंत के पास ही खनन विभाग भी है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकारी की पहली प्राथमिकता खनन के काम को फिर से शुरू करना है क्योंकि इस उद्योग के बंद होने से हजारों लोगों के सामने अजीविका का संकट खड़ा हो गया है। सावंत ने कहा कि हितधारकों ने सरकार से लौह अयस्क निकालने की गतिविधि को फिर से शुरू करने के कदम उठाने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा , ‘हमने हितधारकों से और जानकारियां मांगी हैं , जो न्यायालय में कानूनी लड़ाई में हमारी मदद करेगी और जल्द से जल्द समाधान निकालने में भी सहायता करेगी।’

 Join Channel
 Join Channel 
  
  
  
  
  
 