सोनू सूद ने बिहार के सोनू कुमार का करवाया एडमिशन, स्कूल के साथ हॉस्टल का भी किया इंतज़ाम
बिहार के नालंद में रहने वाला सोनू कुमार इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है। इस बच्चे का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें उसने सीएम नीतीश कुमार से हाथ जोड़कर पढ़ाई का इंतजाम करने की अपील की थी। अब इस बच्चे की मदद के लिए एक्टर सोनू सूद आगे आ गए हैं। जानें पूरी खबर…
04:57 PM May 20, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का कोरोना महामारी के दौरान से ही लोगों की मदद करने का सिलसिला जारी है। सोनू बीते दो सालों में हजारों लोगों की मदद करके काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर लोग उन्हें अपील भी करते रहते हैं। सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और उनकी अपील को सुनने के बाद जवाब भी देते हैं। वो अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए खास पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं। हाल ही में अब सोनू ने बिहार के सोनू कुमार नाम के बच्चे की फरियाद सुनी और उसे पढ़ने लिखने का सुनहरा मौका दिया है।
Advertisement
आपको बता दें बिहार के नालंद में रहने वाला एक बच्चा सोनू कुमार इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है। वो बिहार सरकार से बस एक ही गुहार लगा रहा है कि वो पढ़ना चाहता है। इस बच्चे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें उसने सीएम नीतीश कुमार से हाथ जोड़कर पढ़ाई का इंतजाम करने की अपील की थी। इस वीडियो इस बच्चे को ये कहता सुना जा सकता है कि वो पढ़ना-लिखना चाहता है।
इसके आगे उस बच्चे ने ये भी कहा कि वो आईपीएस, आईएएस बनना चाहता है पर सरकारी स्कूल में पढ़ाई नहीं होती। बता दें सोनू कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मदद मांगी है। साथ ही अपने एडमिशन को लेकर आश्वासन मांगा है। सोनू कुमार चाहता है कि जल्द से जल्द उसकी ये सुनवाई हो जाए और उसको एडमिशन मिल जाए। लोगों का कहना है कि सरकार सुने या ना सुने, लेकिन सोनू कुमार की गुहार शायद सोनू सूद सुन लें। फिर क्या था, अब इस बच्चे की मदद के लिए एक्टर सोनू सूद आगे आ गए हैं। बता दें, सोनू सूद ने तुरंत इस बच्चे की मदद की है। और साथ ही उसका एडमिशन भी करवा दिया है।
सोनू सूद ने ये जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया ट्वीट के ज़रिए दी है। जिसमें उन्होंनें लिखा है, “सोनू ने सोनू की सुन ली भाई। स्कूल का बस्ता बांधिए। आपकी पूरी शिक्षा और हॉस्टल की व्यवस्था हो गयी है।” इसके आगे सोनू सूद ने पोस्ट में स्कूल का नाम भी बताया कि सोनू कुमार का एडमिशन पटना के आईडियल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, बिहटा (पटना) में हुआ है। जिसके बाद ये खबर सुन लोग सोनू सूद की तारीफें करते नहीं थक रहें हैं।
साथ ही बता दें, सोनू सूद के अलावा सोनू कुमार की मदद करने के लिए और भी लोग आगे आए हैं। जिनमें पप्पू यादव, सुशील कुमार मोदी भी शामिल हैं। साथ ही एक्ट्रेस गौहर खान ने भी सोनू कुमार की मदद के लिए कहा था। बताया जा रहा है कि इसके बाद तेजप्रताप यादव ने भी मंगलवार को सोनू कुमार से वीडियो कॉल पर बात की थी। उन्होंने कहा था, कि तुम बहुत बहादुर बच्चे हो, स्टार हो, तुम मेरे बिहार के स्टार हो। इस बातचीत के दौरान जब सोनू ने आईएएस बनने की चाह पर कहा कि वो किसी के अदंर काम नहीं करना चाहेगा तो तेजप्रताप यादव ने फोन काट दिया।
Advertisement