For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कोरोना को लेकर बोले सोनू सूद- मेरा नंबर वही है, जरुरत पड़े तो कॉल करें

जहां कोरोना की बात होती है वहां सोनू सूद की भी खुब चर्चा होती है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जब भारत में कोरोना का कहर मचा था तब सोनू सूद ने आर्थिक मंदी के उस समय में आगे आकर लोगों की मदद की थी। इसी तरह एक बार सोनू सूद लोगों की मदद करने के लिेए आगे आएं है।

01:29 PM Dec 24, 2022 IST | Desk Team

जहां कोरोना की बात होती है वहां सोनू सूद की भी खुब चर्चा होती है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जब भारत में कोरोना का कहर मचा था तब सोनू सूद ने आर्थिक मंदी के उस समय में आगे आकर लोगों की मदद की थी। इसी तरह एक बार सोनू सूद लोगों की मदद करने के लिेए आगे आएं है।

कोरोना को लेकर बोले सोनू सूद  मेरा नंबर वही है  जरुरत पड़े तो कॉल करें
जहां कोरोना की बात होती है वहां सोनू सूद की भी उतनी ही चर्चा होती है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जब भारत में कोरोना का कहर मचा था तब सोनू सूद ने आर्थिक मंदी के उस समय में आगे आकर लोगों की मदद की थी। इसी तरह एक बार सोनू सूद लोगों की मदद करने के लिेए आगे आएं है।
Advertisement
नंबर वही है मदद के लिए कर सकते हैं फोन
कोरोना काल में जनता की मदद कर उनके दिलों पर राज करने वाले सोनू सूद  इंदौर पहुंचे इस दौरान सूद ने लोगों से कहा कि  मुझे अच्छा लगता है, इतना खूबसूरत आपने इसे बना दिया है। इंदौर हमेशा से मेरा घर ही रहा है। बचपन से मैं आता रहा हूं छुट्टियों में। सब जगह देखी हुई है चाहे पलासिया हो, छप्पन हो, सराफा बाजार हो कोशिश करूंगा वापस जाने की। अच्छा लग रहा है इंदौर को इतने सालों से मोस्ट ब्यूटीफुल सिटी का अवॉर्ड मिल रहा है। ऐसे ही कमाल का काम करते रहो।
बाबा महाकाल को दर्शन करने पहुंचे थे सोनू सूद  
Advertisement
कोरोना को लेकर  एक्टर सोनू सूद ने कहा कि नंबर अभी भी वहीं है। कभी जरूरत पड़ी तो फोन जरूर कीजिएगा। बताया जा रहा है कि सोनू सूद बाबा महाकाल के दर्शन कर वापस इंदौर आएंगे और शनिवार को इंदौर से रवाना होंगे।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×