Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Sony Sab के नए शो ,बादल पे पांव हैं के एक्टर Aakash Ahuja ने पंजाब केसरी के साथ की खास बात-चीत

01:20 PM Jul 11, 2024 IST | Arpita Singh

दर्शकों के दिलों में एक विशेष स्थान रखने वाले, सोनी सब के शो का बेसब्री से इंतजार किया जाता है और अब चैनल अपना नया शो 'बादल पे पांव है' लेकर आया है जो सपनों और दृढ़ संकल्प की कहानी है। सरगुन मेहता और रवि दुबे द्वारा निर्मित, यह शो एक उत्साही लड़की अमनदीप सिद्धू उर्फ़ "बानी" की यात्रा को दर्शाता है, जिसके सपने जीवन में आने वाली चुनौतियों से कहीं ऊंचे हैं।वहीं इस शो में बानी का हमसफर बन अहम किरदार निभाने वाले रजत उर्फ़ आकाश आहूजा पंजाब केसरी के साथ जुड़े और इस खास बात चीत में उन्होंने शो के बारे में और टीवी इंडस्ट्री के कईं और खुलासे किए

HIGHLIGHTS 

Advertisement

 

आकाश आहूजा ने शो को बताया काफी दिलचस्प

शो के बारे में बात करते हुए आकाश आहूजा ने बताया कि जब दो अलग किरदार एक साथ परदे पर आएंगे तो वो देखने के लिए दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है, अमनदीप सिद्धू के सामने, प्रतिभाशाली अभिनेता आकाश आहूजा रजत खन्ना के किरदार में कदम रखते हैं। रजत एक साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं और एक जमीन से जुड़े, सरल व्यक्ति हैं। बानी के विपरीत, रजत जीवन के साधारण सुखों से संतुष्ट है और उसके पास जो कुछ है उससे संतुष्ट है। एक छोटा व्यवसाय चलाते समय, उनका मुख्य ध्यान अपने प्रियजनों की खुशी और कल्याण सुनिश्चित करना है। दर्शकों के लिए इन दो अलग-अलग व्यक्तियों को एक-दूसरे के रास्ते पार करते और एक-दूसरे की विपरीत मान्यताओं को पार करते हुए देखना दिलचस्प होगा

किरदार से कितने जुड़े हैं आकाश

जबकि आकाश से जब पूछा गया कि वो इस किरदार से खुद को कितना रिलेट करते हैं, तब आकाश आहूजा ने कहा कि वो असल जिंदगी में भी कुछ इसी तरह के इंसान हैं जो अपनी जिंदगी से काफी खुश और संतुष्ट हैं और अपने परिवार के साथ मिलकर रहना काफी पसंद है।

क्यों क्रिकेट छोड़ एक्टर बनें आकाश

वहीं जब उन से  पूछा गया कि उनकी ये जर्नी कैसी रही तो उन्हें बताना चाहिए कि उन्हें क्रिकेटर बनना चाहिए पर उनके पास ऐसे कई ऑफर आए और उनकी जिंदगी ने नया रुख लिया और वो एक बेहतर एक्टर के रूप में उभर के आए

 

 

 

Advertisement
Next Article