W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिग बॉस 16 फेम Gautam Vij का लेटेस्ट फोटोशूट देख लोगों ने लिए मजे, बोले- सौंदर्या 2.0 लग रहे हो ब्रो...

‘नामकरण’ एक्टर गौतम विज बिग बॉस 16 में नजर आए थे। कुछ हफ्ते रहने के बाद ये बेघर हो गए थे। अब इन्होंने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनके लेटेस्ट फोटोशूट की है। उस पर कुछ ने जहां मजेदार रिएक्शन दिया है।

11:03 AM Dec 07, 2022 IST | Desk Team

‘नामकरण’ एक्टर गौतम विज बिग बॉस 16 में नजर आए थे। कुछ हफ्ते रहने के बाद ये बेघर हो गए थे। अब इन्होंने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनके लेटेस्ट फोटोशूट की है। उस पर कुछ ने जहां मजेदार रिएक्शन दिया है।

बिग बॉस 16 फेम gautam vij का लेटेस्ट फोटोशूट देख लोगों ने लिए मजे  बोले  सौंदर्या 2 0 लग रहे हो ब्रो
टीवी इंडस्ट्री के ऋतिक रोशन कहे जाने वाले अभिनेता गौतम विज हाल ही में बिग बॉस 16 में नजर आए थे। हालांकि कुछ हफ्ते रहने के बाद गौतम बिग बॉस के घर से बेघर हो गए थे। बिग बॉस के आउट होने के बाद अब एक बार फिर गौतम विज सुर्खियों में बने हुए है। एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। गौतम ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें साझा की है जिसे देखने के बाद लोग उनके जमकर मजे ले रहे हैं।
गौतम विज ने इंस्टाग्राम पर अपने किलिंग फोटोशूट की झलक फैंस के साथ शेयर की है। अपने लेटेस्ट फोटोशूट में एक्टर डार्क-इनटेंस मोड में दिखाई दे रहे हैं। बिखरे बाल और लेपर्ड प्रिंड जैकेट में क्लीवेज दिखाते हुए वह काफी कूल लग रहे हैं। अपने लेटेस्ट फोटोशूट के लिए एक्टर ने मेकअप भी किया हुआ है उन्होंने ने आंखों पर आईलाइनर भी लगाया हुआ है जिसे लेकर लोग उनकी चुटकी ले रहे हैं।

Advertisement

गौतम विज की पोस्ट पर जहां फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं तो वहीं नेटिजन्स मजेदार कॉमेंट कर एक्टर का मजाक उड़ा रहे है। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा- बस लिपस्टिक की कमी है। दूसरे यूजर ने कहा-लड़के लाइनर भी लगाते हैं भाई। तीसरे यूजर ने कॉमेंट कर लिखा- सौंदर्या की आईलाइनर गौतम ने बिग बॉस के घर से चुरा ली है। एक अन्य यूजर ने लिखा- सौंदर्या 2.0 लग रहे हो।
हालांकि जहां लोग एक्टर के फोटोशूट का मजाक उड़ा रहे हैं। वहीं फैंस अपने पसंदीदा एक्टर के सपोर्ट में भी उतर आए हैं। एक ने कहा- मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि ये 2022 है, जहां लोग मेकअप और जेंडर पर कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने कॉमेंट कर लिखा- जो भी इनके लुक्स और मेकअप पर कमेंट कर रहे हैं, उनको बता दूं कि ये उनकी जॉब है। वह अपनी नौकरी कर रहे हैं। आपके लिए अच्छा होगा कि कोई नौकरी आप भी ढूंढ लें।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×