Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

साउथ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी का बॉलीवुड को जवाब, कहा 'रीजनल फिल्म्स कांसेप्ट सिर्फ इंडिया में है'

अभी कुछ दिन पहले ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नार्थ और साउथ की बहस छिड़ी थी। इसमें भाषा की जंग में अजय और किच्छा सुदीप आपसे में एक छोटी बहस में पड़ गए थे। हालाँकि ये बहस किच्छा की सफाई के बाद ख़तम हो जानी चाहिए थी लेकिन इस बहस ने और भी तुल पकड़ लिया।

03:37 PM May 06, 2022 IST | Desk Team

अभी कुछ दिन पहले ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नार्थ और साउथ की बहस छिड़ी थी। इसमें भाषा की जंग में अजय और किच्छा सुदीप आपसे में एक छोटी बहस में पड़ गए थे। हालाँकि ये बहस किच्छा की सफाई के बाद ख़तम हो जानी चाहिए थी लेकिन इस बहस ने और भी तुल पकड़ लिया।

बॉलीवुड के ऊपर कई सालो से साउथ फिल्मो का दबदबा रहा है। टॉलीवूड इंडस्ट्री को नार्थ इंडियन ऑडियंस का मिल रहा प्यार लगातार बॉलीवुड की मुश्किलें बढ़ा रहा है। हाल फिलहाल ही टॉलीवूड की 3 बड़ी फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस धमाल मचाया और रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। अल्लू अर्जुन की पुष्पा, राम चरण और जूनियर NTR की RRR और यश की KGF 2। इन तीनो ही फिल्मो ने बॉलीवुड की नीव हिला कर रख दी। KGF 2 का दबदबा तो अभी भी बॉलीवुड फिल्मो पर कायम है जहां शाहिद की जर्सी और अजय देवगन की रनवे 34 के बिज़नेस को अच्छा खासा प्रभावित किया है KGF 2 ने। 
Advertisement
अभी कुछ दिन पहले ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नार्थ और साउथ की बहस छिड़ी थी। इसमें भाषा की जंग में अजय और किच्छा सुदीप आपसे में एक छोटी बहस में पड़ गए थे।  हालाँकि ये बहस किच्छा की सफाई के बाद ख़तम हो जानी चाहिए थी लेकिन इस बहस ने और भी तुल पकड़ लिया। इस बीच कर्णाटक के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों ने भी इस बहस में कूद कर इस मुद्दे को आगे बढ़ा दिया था। एक्टर सोनू सूद ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय राखी थी। अब इसी फेहरिस्त में नाम जुड़ गया है साउथ की ब्यूटी और बचपन में शकालाका बूम बूम में नज़र आने वाली हंसिका मोटवानी का।  
हंसिका साउथ की जानी मनाई हीरोइन है और उनकी अच्छी खासी फैन फोल्लोविंग है। हंसिका ने बॉलीवुड और साउथ की फिल्मो के बटवारे को लेकर बयान दिया है। हंसिका ने कहा है की सिर्फ भारत में ही फिल्म इंडस्ट्री बंटी हुई है।  रीजनल सिनेमा जैसा उन्होंने कहै और नहीं सुना।  बहार भी कोई इंडियन फिल्म्स को लैंग्वेज के अकॉर्डिंग नहीं जज करता बल्कि सभी फिल्मे इंडियन फिल्म के नाम से ही जानी जाती है। रीजनल फिल्म्स का कांसेप्ट सिर्फ इंडिया में ही है। 
साउथ फिल्मो और बॉलीवुड फिल्मो के बंटवारे को लेकर हंसिका ने कहा “मैंने देखा है कि ‘regional’ फिल्मों का कांसेप्ट हमारे देश में मौजूद है, लेकिन दुनिया हमेशा हमारे कामों को ‘भारतीय फिल्में’ मानती है। अब, specially , साउथ की कुछ फिल्मों की फिल्मो की सफलता के बाद, सेनेरिओ पूरी तरह से बदल गया है”। 
हंसिका ने आगे कहा “देश भर में एक्टर्स और टेक्निशंस के सहयोग को मिलकर काम करने वाली PAN INDIAN CULTURE ने एक नया बाजार खोल दिया है। यहाँ तक की इस कल्चर के खुल के सामने आने से पहले भी लोग रीजनल फिल्मो के कांसेप्ट और आइडियाज को सभी के सामने लाते थे remakes के ज़रिये।  आज के टाइम में लोगो ने हर लैंग्वेज और रीजन की फिल्मो को देखना और appreciate करना शुरू कर दिया है जो की सिनेमा के लिए एक अच्छी बात है। “
आपको बता दे हंसिका मोटवानी साउथ में तेलुगु और तमिल फिल्मो में कई सालो से काम कर रही है और उन्हें दर्शक खूब पसंद भी करते है। 
Advertisement
Next Article