साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को तीसरे टी20 में 90 रन से हराया, सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया
रविवार को साउथहैंपटन में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने रिज़ा हैंड्रिक्स के एक और शानदार पारी की बदौलत पांच विकेट पर 191 रन बनाए। रिज़ा हैंड्रिक्स ने सीरीज का लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया और 50 गेंदों पर 9 चौको की मदद से 70 रन की पारी खेली और उनका अच्छा साथ देते हुए एडिन मारक्रम ने भी 51 रन की बेहतरीन पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली ने 3 विकेट लिए।
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज रविवार को ख़त्म हुई। जिसे साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-1 से पाने नाम की। तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 90 रनो से हराया।
रविवार को साउथहैंपटन में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने रिज़ा हैंड्रिक्स के एक और शानदार पारी की बदौलत पांच विकेट पर 191 रन बनाए। रिज़ा हैंड्रिक्स ने सीरीज का लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया और 50 गेंदों पर 9 चौको की मदद से 70 रन की पारी खेली और उनका अच्छा साथ देते हुए एडिन मारक्रम ने भी 51 रन की बेहतरीन पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली ने 3 विकेट लिए।
इसके 192 रन का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत ख़राब रही और चौथे ओवर में ही कप्तान जॉस बटलर एक बार फिर जल्दी आउट हुए। इसके बाद साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ो ने किसी भी बल्लेबाज़ को ज्यादा देर क्रीज़ पर नहीं टिकने दिया और लगातार विकेट लेते चले गए। इंग्लैंड की पारी केवल 17 ओवर में 101 रन पर सिमट गयी। जॉनी बेयरस्टो ने 27 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज ने 2 विकेट, मारक्रम एक विकेट और लेग स्पिनर तबरेज़ शम्सी ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए मैच में 5 विकेट अपने नाम किये। शम्सी ने टी20 क्रिकेट में पहली बार 5 विकेट झटके और इसी के साथ वो साउथ अफ्रीका के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए है अब उनके 54 मैचों में 66 विकेट है। शम्सी को प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया।
जॉस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड अभी तक एक भी सीरीज नहीं जीत पाया है। जब से इयोन मॉर्गेन ने संन्यास लिया है तबसे बटलर इंग्लैंड की 4 सीरीज में कप्तानी कर चुके है बोर चारो सीरीज में इंग्लैंड को हार मिली है। जिसमे भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज शामिल है और बड़ी बात यह है की ये चारो सीरीज इंग्लैंड में ही खेली गई है। पिछली पांच परियों में बटलर का बल्ला भी खामोस रहा है और वो 30 का अकड़ा भी पर नहीं कर पाए है। अब टी20 वर्ल्ड कप कुछ ही महीने बचे है ऐसे में इंग्लैंड की टीम को अपने रंग में जल्दी आना होगा।