South Africa ने कर दिया बड़ा उलटफेर किया 6 Time की Champion को बाहर
साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया जो की 6 बार की चैंपियन है उसे आठ विकेट से हराकर महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है
विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ फ़्रिका ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर अपना 2023 का बदला पूरा कर लिया है एनेके बॉश और लॉरा वोलवार्ट की शानदार पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया जो की 6 बार की चैंपियन है उसे आठ विकेट से हराकर महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह पक्की करली है । पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 134 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने बॉश की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर 17.2 ओवर में दो विकेट पर 135 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। अब रविवार को दक्षिण अफ्रीका का सामना न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से होगा।
ऑस्ट्रेलिया का सफर सेमीफाइनल में ख़त्म हो गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ग्रुप चरण में अजेय रही थी और अपने सभी मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची थी। कागजों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा काफी भारी माना जा रहा था क्योंकि इससे पहले सात टी20 विश्व कप में से ऑस्ट्रेलिया ने छह बार खिताब जीता था और एक बार फाइनल में उसे हार मिली थी। इस तरह दक्षिण अफ्रीका के लिए यह जीत काफी बड़ी है।
दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले इस प्रारूप में विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को कभी नहीं हराया था। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया का टी20 विश्व कप में लगातार 15 जीत का सिलसिला समाप्त हो गया और उसका आठवीं बार फाइनल में प्रवेश करने का सपना टूट गया। ऑस्ट्रेलिया ने 2009 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में सभी नौ सत्र में सेमीफाइनल खेले हैं।
लक्ष्य का पीछा करते हुए एनाबेल सदरलैंड ने तंजिम बिट्ज को बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका को शुरुआती झटका दिया था। ब्रिट्ज 15 रन बनाकर आउट हुई थीं। इसके बाद बॉश और वोलवॉर्ट ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 96 रन जोड़े। यह टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए दक्षिण अफ्रीका की ओर से की गई सबसे बड़ी साझेदारी है। सदरलैंड ने हालांकि, वोलवॉर्ट को अर्धशतक नहीं बनाने दिया और तहलिया मैकग्रा के हाथों कैच कराकर आउट किया। वोलवॉर्ट 37 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, बॉश ने अपनी पारी जारी रखी और टीम को जीत दिलाई। बॉश 48 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद 74 रन और चोले टिरोन एक रन बनाकर नाबाद लौटीं। बॉश का यह स्कोर इस विश्व कप में अबतक किसी खिलाड़ी का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।
इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और अयाबोंगा खाका की अगुआई में गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। नियमित कप्तान एलिसा हीली की अनुपस्थिति में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी 44 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं। एलिस पैरी ने 31 और कप्तान तहलिया मैकग्रा ने 27 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका ने अंत में अंतिम चार ओवर में 40 रन लुटाए। दक्षिण अफ्रीका ने कसी गेंदबाजी की जिसमें अयाबोंगा खाका ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट झटके, जबकि मारिजाने कैप और नोनकुलुलेको म्लाबा को एक-एक विकेट मिला।