Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर दीवाने हुए ऋषभ पंत के, दे दी यह अहम सलाह

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर ने बेहतरीन खिलाड़ी बताया है।

12:12 PM Sep 13, 2019 IST | Desk Team

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर ने बेहतरीन खिलाड़ी बताया है।

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर ने बेहतरीन खिलाड़ी बताया है। इसके साथ उन्होंने कहा है कि ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों को दूसरे खिलाड़ियों की गलतियां से सीखना चाहिए। 
Advertisement
पंत अगर ऐसा कर लेंगे तो वह भारत के शानदार बल्लेबाज बन जाएंगे। क्लूजरन कहते हैं कि पंत वनडे में 22.90 की औसत से और टी20 में 21.57 की औसत से बल्लेबाजी करते हैं जो कि उनकी काबिलियत से कम है। लेकिन देखा जाए तो पंत समय के अनुसार आगे चल रहे हैं। 
पंत को थोड़ा और समय देना होगा खुद को
48 साल के लांस क्लूजनर साउथ अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजी कोच हैं और साउथ अफ्रीका के भारत दौरे पर आए हुए हैं। लांस क्लूजनर ने पंत पर बात करते हुए कहा कि, मेरे लिए यह बताना काफी मुश्किल होगा लेकिन उसके जैसा बेहतरीन खिलाड़ी खुद से आगे बढ़ने की कोशिश करता है। 
पंत के खेल को क्लूजनर ने काफी नजदीक से देखा है। दरअसल पंत दिल्ली टीम के लिए खेलते हैं और क्लूजनर भी उसी टीम के सलाहकार हैं। इसी वजह से उन्हें पंत के खेलने का तरीका और उसकी काबिलियत पता है। क्लूजनर ने आगे कहा कि, पंत को अपने आपको थोड़ा सा समय देना चाहिए और थोड़ा सा समय उसे अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका प्रदान करेगा। 
फायदेमंद होता है दूसरों की गलती से सीखना
क्रिकेट फैन्स एेसा मानते हैं कि ज्यादातर खिलाड़ी अपनी ही गलतियों से सीखकर बेहतरीन खिलाड़ी बनते हैं। लेकिन क्लूजनर बिल्‍कुल इसका उल्टा सोचते हैं वह कहते हैं अगर दूसरे खिलाड़ियों की गलतियों से कोई क्रिकेटर सीखता है तो उसके लिए वह बहुत फायदेमंेद होता है। 
क्लूजनर ने कहा, इंटरनेशनल क्रिकेट में क्या चीज आपको आगे ले जाती है। वह है खुद गलतियां किए बिना दूसरों की गलतियों से सीख लो।
जल्छी सीखोगे दूसरों की गलतियों से
पूर्व क्रिकेटर लांस क्लूजनर ने कहा, मैं आपको बताता हूं कि ऐसा क्यों है। आप अपनी गलतियों से भी सीख सकते हो लेकिन गलती को महसूस करने, उसे सही करके बेहतर खिलाड़ी बनने में काफी समय लगता है। अगर आप अन्य खिलाड़ी को गलती करते हुए देखते हो तो आप तेजी से सीखोगे और तेजी से सुधार करोगे। 
Advertisement
Next Article