साउथ अफ्रीका एक बार फिर बने चोकर्स,नीदरलैंड से हारकर टी20 वर्ल्ड कप से हुए बहार
साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने के नीदरलैंड के खिलाफ ये मुकाबला बस जीतना था। लेकिन साउथ अफ्रीका एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में चोक करते हुए टूर्नामेंट से बहार होगयी। अगर मैच की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए नीदरलैंड टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 158 का स्कोर बनाया
03:28 PM Nov 06, 2022 IST | Desk Team
इस बार टी20 वर्ल्ड कप में हमे काफी उलटफेर देखने को मिला है। सुपर-12 पहला उलटफेर इंग्लैंड आयरलैंड के बीच हुआ जहाँ आयरलैंड टीम ने डकवर्थ लुईस मेथड से इंग्लैंड को 5 रन से हरा दिया था। उसके बाद पकिस्तान को ज़िम्बाब्वे ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 1 रन से हराया था। लेकिन आज सुबह का उलटफेर सबसे बड़ा उलटफेर कहा जाएगा जहाँ नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 13 रन से हराया और इसी के साथ साउथ अफ्रीका इस वर्ल्ड कप से भी बहार होगयी।
Advertisement

साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने के नीदरलैंड के खिलाफ ये मुकाबला बस जीतना था। लेकिन साउथ अफ्रीका एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में चोक करते हुए टूर्नामेंट से बहार होगयी। अगर मैच की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए नीदरलैंड टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 158 का स्कोर बनाया, नीदरलैंड की तरफ से कॉलिन एकरमैन ने 26 गेंद पर 41 रन की शानदार पारी पारी खेली। इनके अलावा टॉम कूपर ने 19 गेंद पर 35 रन और मयबुर्ग ने 37 रन बनाए। इसके बाद चेस करते हुए लगा की साउथ अफ्रीका इस मैच को जीत जाएगी लेकिन नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को ये रन चेस नहीं करने दिया। निथरलैंड की तरफ से ब्रैंडन ग्लोवर ने दो ओवर डाले जिसमे उन्होंने तीन विकेट लिए। जिसमें रिली रूसो और डेविड मिलर का महत्वपूर्ण विकेट लिया। फ्रेड क्लासेन ने भी दो विकेट लिए।

Advertisement
वहीँ साउथ अफ्रीका की तरफ से रूसो ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। इस हार के कारण दक्षिण अफ्रीका टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है और भारतीय टीम सुपर 12 के ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में जाने वाली पहली टीम बन गई है। साउथ अफ्रीका एक समय इस ग्रुप में टॉप पोजिशन पर थी लेकिन लगातार दो हार के बाद उनके समीकरण खराब हो गए और वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए। वहीँ अब पाकिस्तान और बांग्लादेश मैच में जो जीत दर्ज़ करेगा वो सीधा सेमीफइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा।
Advertisement