Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

साउथ सिनेमा की फिल्म 'हनुमान' ओटीटी पर रिलीज होने को हैं तैयार, जानिए कब और कहां देख सकेंगे

11:31 AM Mar 14, 2024 IST | Priya Mishra

प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन में बनी 'हनुमान' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने के बाद अब ओटीटी पर धूम मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है बता दें ये फिल्म बीते कुछ समय से ओटीटी रिलीज को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। पहले चर्चा में था ये फिल्म 8 मार्च को रिलीज होगी, जोकि नहीं हुई, अब ये फिल्म एक नए ओटीटी स्ट्रीमिंग डेट के साथ लाइमलाइट में बनी हुई है

Advertisement

फिल्म ‘हनुमान’ 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है कम बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत से काफी ज्यादा पैसा छाप लिया हैं इस फिल्म को प्रशांत वर्मा ने डायरेक्ट किया और तेजा सज्जा इसमें लीड रोल में नजर आए, फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया और अब लंबे समय से इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार चल रहा है

कब होगी ओटीटी पर रिलीज

पहले ऐसी चर्चा थी कि 8 मार्च से ये फिल्म जी5 पर स्ट्रीम होने वाली है, जोकि हुई नहीं, अब एक बार फिर से नई रिलीज डेट के साथ फिल्म सुर्खियों में आ गई है दरअसल, 11 मार्च को फिल्म के डायरेक्टर ने एक ट्वीट किया था और कहा था कि हनुमान की ओटीटी स्ट्रीमिंग डेट जल्द ही अनाउंस की जाएगी, अब ऐसी चर्चा चल रही है कि 16 मार्च को ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है ये भी कहा जा रहा है कि साउथ की भाषाओं में ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर आएगी और इसका हिंदी वर्जन जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा, हालांकि, चीजें तभी फाइन हो पाएंगी जब मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल ऐलान होगा

हनुमान ने कितनी कमाई की थी?

प्रशांत वर्मा द्वारा निर्देशित और तेजा सज्जा अभिनीत फिल्म 'हनुमान' शुक्रवार, 12 जनवरी को रिलीज हुई थी। सिनेमाघरों में इस फिल्म को काफी पसंद किया गया, रिपोर्ट्स के अनुसार इस पिक्चर को बनाने में लगभग लगभग 40 करोड़ का खर्च आया, लेकिन अपनी कमाई से इस पिक्चर ने बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया, फिल्म ने दुनियाभर में 330 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, पहले पार्ट की सफलता के बाद मेकर्स इसका दूसरा पार्ट भी अनाउंस कर चुके हैं, ‘हनुमान’ के रिलीज के सिर्फ 10 दिनों बाद ही मेकर्स ने ये ऐलान कर दिया था कि इस फिल्म का सीक्वल भी आने वाला है, जिसका टाइटल ‘जय हनुमान’ होगा।

Advertisement
Next Article