टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

दक्षिण कोरिया और अमेरिका कोविड-19 महामारी के कारण छोटे स्तर पर करेंगे सैन्य अभ्यास

दक्षिण कोरिया और अमेरिका की सेनाओं के बीच इस महीने होने वाला सालाना अभ्यास कोविड-19 महामारी के कारण अब छोटे स्तर पर होगा।

10:54 AM Mar 07, 2021 IST | Desk Team

दक्षिण कोरिया और अमेरिका की सेनाओं के बीच इस महीने होने वाला सालाना अभ्यास कोविड-19 महामारी के कारण अब छोटे स्तर पर होगा।

दक्षिण कोरिया और अमेरिका की सेनाओं के बीच इस महीने होने वाला सालाना अभ्यास कोविड-19 महामारी के कारण अब छोटे स्तर पर होगा। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। सियोल के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने एक वक्तव्य में कहा कि कोरिया प्रायद्वीप में शांति और परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए किए जा रहे कूटनीतिक प्रयासों और महामारी संबंधी हालात जैसे कारकों को देखते हुए सहयोगियों ने नौ दिन का अभ्यास सोमवार से आरंभ करने का फैसला किया है।
Advertisement
इसमें कहा गया कि ये अभ्यास रक्षात्मक प्रकृति के हैं और मुख्यत: चर्चा आधारित है। इनमें मैदानी प्रशिक्षण नहीं होगा।पिछले वर्ष कुछ सैनिकों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अभ्यास रद्द कर दिए गए थे। हाल के वर्षों में कई देशों ने अपने नियमित अभ्यास स्थगित कर दिए या उनका आकार घटा दिया ताकि अमेरिका के नेतृत्व में उत्तर कोरिया को परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए राज़ी करने की खातिर अवसर बन सकें। हालांकि इन कूटनीतिक प्रयासों पर अब भी गतिरोध बना हुआ है।
अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच सैन्य अभ्यास प्रायद्वीप में कटुता की मुख्य वजह है। उत्तर कोरिया इन अभ्यासों को आक्रमण पूर्व तैयारियों की तरह देखता है और इनके जवाब में अपने हथियारों का परीक्षण करता रहा है। जनवरी में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अमेरिका से शत्रुतापूर्ण नीति बंद करने और दक्षिण कोरिया के साथ अमेरिकी सैन्य अभ्यास बंद करने को कहा था।
Advertisement
Next Article