करण जौहर के साथ कॉफी पीते नज़र आएंगे साउथ स्टार, इस टॉलीवूड सुपर स्टार को किया गया है एप्रोच
करण के शो के पहले एपिसोड के लिए newly मैरिड कपल आलिया और रणबीर कपूर शिरकत करेंगे। हालाँकि इन खबरों की सच्चाई का पता अभी तक नहीं लग पाया है।
04:51 PM May 06, 2022 IST | Desk Team
करण जौहर का रियलिटी शो कॉफी विथ करण करने वाला है टीवी पर वापसी। पिछले हफ्ते खबरे आयी थी की करण जौहर का शो कॉफी विथ करण का सातवां सीजन आने वाला है। इस शो में आने वाले मेहमानो की लिस्ट भी तैयार हो चुकी है। पहले खबरे आयी थी की करण के शो के पहले एपिसोड के लिए newly मैरिड कपल आलिया और रणबीर कपूर शिरकत करेंगे। हालाँकि इन खबरों की सच्चाई का पता अभी तक नहीं लग पाया है।
Advertisement
अब कॉफी विथ करण शो को लेकर एक और नयी खबर सामने आयी है। कहा जा रहा है की साउथ स्टार्स अल्लू अर्जुन और साउथ की ब्यूटी रश्मिका मदना को भी करण के शो के लिए बुलाया गया है। खबरों की माने तो पुष्पा फिल्म में ज़बरदस्त एक्टिंग से दर्शको का दिल चुराने वाले एक्टर अल्लू अर्जुन और ब्यूटी रश्मिका मंदना करण के शो में एक साथ शिरकत कर सकते है।
करण का ये शो कई सालो बाद वापसी लार रहा है। हालाँकि इस बार ये शो टीवी पर नहीं बल्कि OTT प्लेटफार्म पर नज़र आने वाला है। करण के शो के इस सीजन में कई बड़े बड़े टॉलीवूड स्टार शिरकत करते नज़र आने वाले है। खबरों की माने तो शो के मेकर्स ने साउथ स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदना से बात की है। करण के इस शो में अल्लू अर्जुन और रश्मिका को देखने के लिए उनके फैंस के बीच में अब excitement बढ़ गयी है।
करण के शो के लिए रश्मिका और अल्लू अर्जुन से शो की टीम ने बात की है और वह इस शो में आने के लिए काफी एक्ससिटेड है। इस बार करण के शो में pan india फिल्मो के रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के कारण साउथ के स्टार चार चाँद लगते नज़र आने वाले है। अब देखना होगा की कॉफी विथ करण में कोण कोण साउथ स्टार शिरकत करता है।
Advertisement