यश की सलाह न मानकर पछताए साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा, KGF स्टार ने ‘लाइगर’ के लिए दी थी ये चेतावनी
विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। हाल ही में इस बात का खुलासा हुआ है कि इस फिल्म के लिए ‘केजीएफ’ स्टार यश ने विजय देवरकोंडा को फिल्म न करने की सलाह दी थी, लेकिन वि्जय देवरकोड़ा ने उनकी ये सलाह नहीं मानी।
कन्नड़ सुपरस्टार यश एक ऐसे
शानदार और बेहतरीन एक्टर है जो अपने हर एक रोल को बड़े पर्दे पर बड़ी ही बखूबी से
निभाते है। ‘केजीएफ’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में यश ने अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों को जीत लिया। इस फिल्म
ने यश को इस देश में ही नहीं बल्कि विदेशों तक में काफी लोकप्रिय बना दिया। ‘केजीएफ’ की सफलता के बाद
यश को कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी अप्रोच किया जा रहा है। इसी बीच एक ऐसा खुलासा
हुआ है जिसे जानकर हर कोई हैरान है।
.jpg)
विजय देवरकोंडा
की फिल्म ‘लाइगर’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इस फिल्म से विजय
देवरकोंडा ने अपना बॉलीलुड डेब्यू किया था, लेकिन इस फिल्म से विजय लोगों के दिलों
पर खरे उतरने में नाकाम रहे। हाल ही में इस बात का खुलासा हुआ है कि इस फिल्म के
लिए ‘केजीएफ’ स्टार यश ने
विजय देवरकोंडा को चेतावनी दी थी। बता दें कि विजय से पहले ‘लाइगर’ के लिए यश को अप्रोच
किया गया था लेकिन उन्होंने ये फिल्म
करने से मना कर दिया था।

यश ने खुद तो इस
फिल्म को करने से मना कर दिया था, लेकिन इसके साथ
साथ विजय देवरकोंडा को भी फिल्म न करने की सलाह दी थी। फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने
के बाद यश को लगा कि स्क्रिप्ट सही नहीं थी और ये दर्शकों से कुछ खास जुड़ नहीं
पाएंगी। फिल्म की रिलीज के बाद क्या हुआ वो किसी से भी छिपा नहीं है। रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर ‘लाइगर’ बुरी तरह से फ्लॉप रही, जिस बात का अंदाजा यश को बहुत पहले
ही हो गया था।

बता दें कि विजय
देवरकोंडा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘लाइगर’ इस साल की सबसे मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी। फिल्म में
विजय देवरकोंडा बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के बीच कमाल की केमेस्ट्री देखने को
मिली। साथ ही फिल्म में अमेरिका के प्रोफेशनल बॉक्सर माइक टायसन कैमियो रोल में
नजर आए थे। ‘लाइगर’ की असफलता से मेकर्स को तगड़ा नुकसान हुआ था। साथ ही विजय
भी नाखुश नजर आए थे। अगर उस वक्त विजय यश की बात मान लेते तो आज शायद विजय
देवरकोंडा के हिस्से ये फ्लॉप फिल्म न होती।

लेटेस्ट खबरों की
मानें तो, ‘लाइगर’ के डायरेक्टर पुरी जगन्नाध ने एक बार फिर से यश को ‘जन गण मन’ फिल्म के लिए संपर्क किया था लेकिन इसका ऑफर भी एक्टर ने
ठुकरा दिया। इसके बाद इसकी स्क्रिप्ट विजय देवरकोंडा को सुनाई गई तो उन्होंने इस
फिल्म को साइन कर लिया। हालांकि खबरों की मानें तो, ‘लाइगर’ के फ्लॉप होन के
बाद निर्माताओं ने ‘जन गण मन’
को छोड़ने का फैसला किया है जिससे ये फिल्म ठंडे
बस्ते में जा सकती है।

Join Channel