Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

UP: एसपी ने योगी को घेरा, कहा- संकट के समय में बदले की भावना से काम न करे सरकार

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ललई यादव ने आज आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है।

12:32 PM May 21, 2021 IST | Desk Team

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ललई यादव ने आज आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण कुछ हद तक नियंत्रण में आ गया है लेकिन अभी भयावह स्थिति बनी हुई है। ऐसे हालात में विपक्ष राज्य में सत्ताधारी पार्टी के ऊपर हमलावर बना हुआ है और सरकार की नाकामियों को घेरकर उसे लगातार कटघरे में खड़ा कर रहा है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ललई यादव ने आज आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। 
Advertisement
उन्होंने शुक्रवार को कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में टूटती सांसों को ऑक्सीजन की संजीवनी देने के लिए की गई पहल भी राजनीतिक भेदभाव का शिकार हो रही है। जिले में सत्ताधारी दल के नेताओं के क्षेत्र में तो आक्सीजन प्लांट व अन्य सुविधाओं की पूर्ति के लिए कवायद शुरू कर दी गई, जबकि विपक्ष से जुड़ जनप्रतिनिधियों को काम शुरू होने की तारीख का इंतजार है। इनके क्षेत्रों में प्लांट के शिलान्यास के लिए न तो प्रशासनिक अफसरों को फुर्सत मिल रही है और ना ही कार्यदाई संस्था के जिम्मेदारों को।
शाहगंज विधायक शैलेंद, यादव ललई ने कहा कि कोरोना महामारी से स्थिति बहुत गंभीर है। ऑक्सीजन प्लांट के लिए जिले में सबसे पहले उन्होंने पत्र लिखा मगर अब तक शाहगंज में इसका शिलान्यास नहीं हो पाया है। कई बार अफसरों से बात कर चुका लेकिन वह समुचित जवाब नहीं देते हैं। यह आपदा का समय है या किसी क्षेत्र विशेष के लिए नहीं आई है। अफसर सत्ता के दबाव में वह ऐसा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिले में समाजवादी 3 विधायकों ने अपनी निधि से 25-25 लाख रुपए देने के लिए पत्र जिला प्रशासन को बहुत पहले ही लिख दिया था। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले के जनप्रतिनिधियों ने पहली बार भी बढ़-चढ़कर योगदान दिया था। अपने निधि से स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए धन राशि आवंटित की दूसरी लहर में जब ऑक्सीजन की जरूरत पड़ तब भी सभी ने एकमत होकर अपने निधि से धनराशि आवंटित करने में देर नहीं लगाई। 
जिला प्रशासन की एक अपील पर सभी ने अपने अपने क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट लगाने कंसंट्रेटर की व्यवस्था करने सहित अन्य व्यवस्था के लिए धनराशि अवमुक्त करने का पत्र जारी कर दिया। सभी के पत्र 5 अप्रैल तक अफसरों तक पहुंच गए थे। अब इस पर अमल की बारी आई तो सत्ता दल के जनप्रतिनिधियों को तरजीह मिली जबकि विपक्ष के विधायकों के इलाकों को भुला दिया गया।
पूर्व मंत्री एवं शाहगंज विधायक श्री यादव ने कहा कि सदर विधायक के क्षेत्र में जिला महिला अस्पताल बदलापुर विधायक के क्षेत्र में बदलापुर, सीएचसी केराकत के लिए सीएचसी मड़याहूं के लिए सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट शिलान्यास हो चुका है इससे भाजपा विधायक सांसद बीपी सरोज के पत्र मछलीशहर पर भी प्लांट लगाने के लिए 12 मई को ही पूरी कर ली गई योजना निदेशक डीआरडीए सिंह का कहना है कि सभी विधायकों के मिल गई है वहां भूमि पूजन करा दिया गया है अन्य जनप्रतिनिधियों की ओर से भी समय मिलेगा उनके क्षेत्र में भी कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
Advertisement
Next Article