W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्पेस टेक्नोलॉजी से होगा 'जय जवान' और 'जय किसान' : PM मोदी

12:53 PM Aug 25, 2024 IST | Saumya Singh
स्पेस टेक्नोलॉजी से होगा  जय जवान  और  जय किसान    pm मोदी
Advertisement

PM मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के दौरान स्पेस सेक्टर में भारत की उपलब्धियों पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि 23 अगस्त को ही सब देशवासियों ने पहला 'नेशनल स्पेस डे' मनाया। प्रधानमंत्री ने कहा, पिछले बार इसी दिन चंद्रयान 3 ने चांद के दक्षिणी हिस्से में शिव शक्ति पॉइंट पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की थी। भारत इस गौरवपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने वाला दुनिया का पहला देश बना है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के भारत में कितना कुछ हो रहा है जो विकसित भारत की नींव मजबूत कर रहा है।

Highlight : 

  • मन की बात कार्यक्रम में पीएम ने स्पेस सेक्टर में भारत की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला
  • पीएम ने IIT मद्रास के पूर्व छात्रों से टेक्नोलॉजी से जुड़ा सवाल पूछा
  • 23 अगस्त को देशवासियों ने पहला 'नेशनल स्पेस डे' मनाया

जानें, पीएम ने IIT मद्रास के छात्रों से क्या सवाल पूछा ?

PM Modi Interview Opposition is looking for an excuse for defeat by evm PM Modi said ED is doing a good job - India Hindi News PM Modi Interview Live: मेरे फैसले

पीएम ने IIT मद्रास के पूर्व छात्रों से पूछा कि आपकी टेक्नोलॉजी से देश को कितना लाभ होने वाला है? छात्रों ने बताया कि उनकी यह टेक्नोलॉजी अंतरिक्ष से बादलों के आरपार देख सकती है। इस तकनीक की मदद से रात के समय भी स्पष्ट देखा जा सकता है। इससे देश के किसी भी कोने के ऊपर रोज एक साफ तस्वीर खींच सकते हैं। युवाओं ने बताया कि इस डाटा का इस्तेमाल दो क्षेत्र में करेंगे। पहला है भारत को अत्यंत सुरक्षित बनाना। हमारे बॉर्डर और समुद्र के ऊपर हम रोज मॉनिटरिंग करेंगे। दुश्मन की गतिविधियों पर नजर रखेंगे और इससे जुड़ी इंटेलिजेंस अपने सुरक्षा बलों को देंगे।

टेक्नोलॉजी 'जय जवान' भी करेगी और 'जय किसान' भी करेगी- PM

PM मोदी का 2 दिनों में 3 राज्यों का दौरा, 24 हजार करोड़ की सौगात... एजेंडे में क्या है खास? - PM Modi Visit to three states Tamil Nadu Maharashtra Kerala in

प्रधानमंत्री ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी यह टेक्नोलॉजी 'जय जवान' भी करेगी और 'जय किसान' भी करेगी। इन युवाओं ने प्रधानमंत्री से कहा कि आपने 2020 में स्पेस में प्राइवेटाइजेशन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आप उन युवाओं को क्या संदेश देना चाहेंगे, जो स्टार्टअप और स्पेस सेक्टर में सफलता हासिल करना चाहते हैं। इसके जवाब में इन 'गैलेक्सी-ई के सदस्य प्रणित ने कहा कि यदि कोई स्टार्टअप शुरू करना चाहता है तो आज बिल्कुल सही समय है, क्योंकि अभी भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। इसका मतलब यह हुआ कि हमारे पास अवसर है।

आईआईटी को लेकर पूरे विश्व में सम्मान का भाव है- PM

पीएम मोदी ने शास्त्री के 'जय जवान, जय किसान' नारे में बदलाव कर 'जय अनुसंधान' को शामिल किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें कुछ समय पहले आईआईटी मद्रास जाने का अवसर मिला था। प्रधानमंत्री ने कहा, "मैंने उसे संस्थान के एक्सीलेंस को खुद अनुभव किया है। आईआईटी को लेकर पूरे विश्व में सम्मान का भाव है। आईआईटी से निकलने वाले हमारे लोग जब भारत के लिए काम करते हैं तो जरूर कुछ ना कुछ अच्छा योगदान देते हैं।" इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने स्पेस सेक्टर में काम करने वाले सभी भारतीय स्टार्टअप को अपनी शुभकामनाएं दीं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें  FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Saumya Singh

View all posts

Advertisement
×