Viral News: लिप फिलर्स के लिए स्पेनिश महिला ने खर्चे 1.45 करोड़, अब होंठों का कर लिया ये हाल
Viral News: आजकल खूबसूरत दिखने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं। हर कोई अपनी तरफ से पूरी कोशिश करता है कि वो सबसे खूबसूरत दिखे। कुछ लोग अपनी डाइट पर फोकस करते हैं तो वहीं कुछ लोग सर्जरी करवाकर सुंदर दिखना चाहते हैं। विज्ञान की पहुंच बढ़ने के साथ-साथ कई तरह की सर्जरी के नए-नए तरीके भी सामने आ चुके हैं। अब मार्केट में प्लास्टिक सर्जरी, फिलर्स और बोटॉक्स जैसे कई सारी टेक्नोलॉजी आ चुकी है जो आपको (Viral News) और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने में मददगार हो सकती हैं। हालांकि इन सबके अपने साइड इफेक्ट्स भी होते हैं। आज की डेट में बॉलीवुड की अभिनेत्रियों से लेकर इंफ्लुएंसर्स तक ने फिलर्स और सर्जरी कराकर खुद की खूबसूरती पर चार चांद लगाएं हैं। इसी बीच स्पेन की रहने वाली वियाना ने इतनी बार अपने होठों की सर्जरी करवा ली कि अब वो ना ठीक से खा पा रही हैं, ना ही बोल पा रही हैं।
पिछले 7 साल से करा रही हैं होंठों की सर्जरी
स्पेन की यह महिला जिनका नाम वियाना (@viennaxtreme) है महज 25 साल की हैं। इनके होंठ देखकर ये यकीन कर पाना बेहद मुश्किल होगा कि यह असल के हैं या फिर उन्होंने कुछ लगाया हुआ है। वियाना ने बताया कि वे बचपन से ही "एक्स्ट्रा फीमिनिन" दिखना चाहती थी। इसलिए जब वे 18 साल की हुईं तो उन्होंने लिप फिलर करवाया। जिसके बाद उन्होंने कई बार अपने होंठों पर लिप फिलर्स, बोटॉक्स और दूसरे ट्रीटमेंट्स लिए। वियाना अब तक इन सब पर कुल 1.45 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी हैं। वियाना का कहना है (Lip[ Filler Surgery) उनके बड़े होंठ उनकी फेमिनिनिटी और सेक्स अपील की पहचान हैं। वियना ने बताया है कि वे हर 2 से 4 हफ्ते में जर्मनी जाकर लिप फिलर करवाती हैं। उनके हर ट्रिप का खर्च लगभग 1.6 लाख रुपए तक आता है। हालांकि उनका कहना है कि ब्यूटी की कोई कीमत नहीं होती। उनका कहना है कि अभी उनका ट्रांसफॉर्मेशन पूरा नहीं हुआ है और वे आगे भी अपने लिप्स को बढ़वाना चाहती हैं।
Also Read: ‘1 तीर से 3 निशाना’ शख्स ने पंखे के साथ लगाया ऐसा जुगाड़ कि हो गया वायरल
सोशल मीडिया पर खूब होती हैं ट्रोल
View this post on Instagram
Source: viennaxtreme (instagram)
बड़े होंठ होने के कारण सोशल मीडिया पर वियना की तस्वीरें और वीडियों काफी ज्यादा वायरल होती हैं। वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके होंठों का मजाक बनाने से पीछे नहीं हटते हैं। कमेंट बॉक्स में लोगों के ट्रोल्स का तांता लगा रहता हैं। हालांकि वियना को इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता है। उनका मानना है कि वियना कि उन्हें ट्रोल करने वाले लोगों के बॉयफ्रेंड उन्हें ब्यूटी ट्रीटमेंट नहीं लेने देते होंगे या फिर जिनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वे ट्रीटमेंट करवा सकें। वियाना कहती हैं कि, "मुझे अपनी बॉडी और लुक्स को वैसा बनाना है जैसा मैं चाहती हूं।"
Disclaimer: इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और यह खबर पूरी तरह से सोशल मीडिया पर आधारित है।