बच्चों पर हिंसा की मामले में बोले, केजरीवाल : बच्चों पर हमला देश के लिए डूब मरने वाली बात
NULL
फिल्म ‘पद्मावत‘ का विरोध करणी सेना समेत कई संगठनों द्वारा किया जा रहा है। वही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुग्राम में मासूम बच्चों की स्कूल बस पर पत्थर बरसाने वाले करणी सेना के गुंड़ों पर जमकर बरसे हैं। केजरीवाल ने कहा कि जो सजा भगवान राम ने रावण को दी थी, वही सजा इन गुंडों को मिलनी चाहिए।
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या भगवान राम ने कभी कहा था कि मासूम बच्चों पर पत्थर चलना चाहिए? बुद्ध, नानक, किसी ने नहीं कहा, फिर कल जिन्होंने पत्थर बरसाए। वो कौन थे, किस धर्म के थे। केजरीवाल ने कहा कि मैं भी हिंदू हूं, राम की पूजा करता हूं। जो सजा राम ने रावण को दी थी, वही सजा इन गुंडों को मिलनी चाहिए।
केजरीवाल ने कहा कि जाति-धर्म के नाम पर लड़ाने की बातें हो रही हैं, वो अच्छा नहीं है। उन्होंने मुसलमानों को मारा चुप रहे, दलितों को पीटा चुप रहे, लेकिन अब वो बच्चों को भी मार रहे हैं। हमला कर रहे हैं। आपके घरों में घुस आए हैं। अब जवाब देना होगा। चुप मत बैठिए। उन्होंने कहा बच्चे ना तो हिंदू थे, ना मुसलमान उन पर इस तरह का हमला करना हमारे लिए डूब मरने वाली बात है।
इस घटना के बारे में मैं रातभर सोचता रहा और सो नहीं सका। लोगों को आपस में लड़ाया जा रहा है। उन राक्षसों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। मैं भारत माता से प्यार करता हूं और भारत में ऐसी चीजें होते नहीं देख सकता। उन्होंने आगे कहा कि भारत के लोग प्यार से रहना चाहते हैं और 26 जनवरी से पहले ऐसी वारदात का होना बहुत गलत है। बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत का विरोध कर रही करणी सेना ने गुरुग्राम में बुधवार को बच्चों की एक बस पर हमला कर दिया था। इस घटना के बाद से देश भर में करणी सेना के खिलाफ आक्रोश है।
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ