Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अयोध्या में महाशिवरात्रि पर नागेश्वर नाथ मंदिर में विशेष इंतजाम: SP मधुबन कुमार सिंह

श्रद्धालुओं के लिए नागेश्वर नाथ मंदिर में अलग प्रवेश और निकासी मार्ग

09:18 AM Feb 25, 2025 IST | IANS

श्रद्धालुओं के लिए नागेश्वर नाथ मंदिर में अलग प्रवेश और निकासी मार्ग

महाशिवरात्रि के अवसर पर अयोध्या स्थित नागेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। बिना किसी व्यवधान के पूजा पाठ कर सकें इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद है। प्रवेश और निकासी मार्ग को अलग किया गया है ताकि किसी भी तरह के असमंजस की स्थिति पैदा न हो।

प्रशासन ने सरयू घाट स्थित नागेश्वर नाथ मंदिर के पास एक विशेष जोन बनाया है, जहां श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे। सुरक्षा के लिए अतिरिक्त एसपी, पुलिस उपाधीक्षक और सब इंस्पेक्टरों को तैनात किया गया है। वहीं, एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के मार्ग में ड्रॉप बैरियर लगाए गए हैं, ताकि भीड़ बढ़ने पर उन्हें रोककर सुरक्षित रूप से जलाभिषेक कराया जा सके। एक अलग प्रवेश और निकासी मार्ग तय किया गया है, जिससे श्रद्धालु एक ही मार्ग से वापस नहीं आएंगे। जलाभिषेक के बाद श्रद्धालुओं को गर्भ गृह से अन्य मार्गों से बाहर निकाला जाएगा।

उन्होंने कहा कि नदी में स्नान करने के बाद, श्रद्धालु नागेश्वर नाथ मंदिर में पूजा के लिए जाएंगे। नदी में स्नान करने के दौरान सुरक्षा के लिए जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं, जो नावों के जरिए सतर्क दृष्टि से निगरानी रखेंगी। इसके साथ ही, स्थानीय गोताखोरों और नाविकों की मदद भी ली जा रही है।

उन्होंने कहा कि नदी के किनारे जल बैरीकेटिंग की व्यवस्था की गई है, ताकि कोई श्रद्धालु गहरे पानी में न जाए और दुर्घटना से बचा जा सके। प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि श्रद्धालु को सुरक्षित और शांतिपूर्वक जलाभिषेक का अवसर मिल सके।

Advertisement
Advertisement
Next Article