For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Special Ops Season 2: हिम्मत सिंह ने एक बार फिर मचाया धमाल, सीज़न 3 को लेकर सामने आया बड़ा Update!

04:09 PM Jul 19, 2025 IST | Yashika Jandwani
special ops season 2  हिम्मत सिंह ने एक बार फिर मचाया धमाल  सीज़न 3 को लेकर सामने आया बड़ा update

Special Ops Season 2 वेब सीरीज इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म JioHotstar पर जमकर ट्रेंड कर रही है। 'स्पेशल ऑप्स के पिछले सीजन में हिम्मत सिंह के किरदार यानी एक्टर के के मेनन और उनकी टीम ने दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं एआई और साइबर सिक्योरिटी जैसे मुद्दों पर आधारित स्पेशल OBS सीज़न 2 एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। जियो होटस्टार पर 11 जुलाई को रिलीज़ हुए इस थ्रिलर ड्रामा में हिम्मत सिंह की वापसी एक नए मिशन और गंभीर चुनौतियों के साथ दिखाया गया है।

रियलिस्टिक ट्रीटमेंट और इंटेंस स्क्रिप्ट के चलते यह सीज़न पहले से कहीं ज़्यादा दमदार और प्रासंगिक नज़र आता है। इसी बीच Punjabkesari.com से खास बातचीत में कलाकरों ने अपने किरदार, टीम के साथ अनुभव और सीज़न 3 की अपडेट को लेकर खुलकर बात की है।

क्या है Special Ops Season 2 की कहानी

Question: इस बार Special Ops Season 2 में कहानी किस पहलू पर आधारित है?

Answer: सीज़न 1 की कहानी को लोगों ने खूब पसंद किया था क्योंकि वह रियल‑लाइफ कांसेप्ट पर आधारित थी, जिसमें एजेंसियां और उनकी चुनौतियां सामने आई थीं। अब सीज़न 2 में हम एआई (Artificial Intelligence) और साइबर सिक्यूरिटी की कम्प्लीकेशन को दिखाने वाले हैं। डिजिटल ट्रांज़ैक्शंस, UPI, बैंक डेटा, कैश और मेनी ट्रांजैक्शंस से जुड़े ब्रीच, इन सभी चीजों के बारे में यह सीज़न है जिसे साइबर सेल्स और एजेंसियां रियल लाइफ़ में फेस कर रही हैं।

Question: आपका कैरेक्टर हिम्मत सिंह फिर से वापसी कर रहा है तो इस बार दर्शकों को क्या नया देखने को मिलेगा?

Answer: हिम्मत सिंह अभी भी वही डटकर आगे बढ़ने वाला एजेंट है। असल में मेरे पास खुद साइबर की कोई गहरी जानकारी नहीं है, लेकिन हिम्मत है और यही हिम्मत उसे आगे बढ़ाती है। सीज़न 2 में वह अपनी टीम के साथ काम करता हुआ दिखाई देगा और इंटेंस साइबर सिचुएशंस से जूझेगा। टीम को लीड करते हुए और केस को रिजॉल्व़ करते हुए उसका दिल और साहस दोनों सामने आएंगे।

सीज़न 1 में क्या था खास

Question: सीज़न 1 में एक सीन था जिसमें आपके किरदार को निगरानी में रखने की बात होती है, आपको क्या लगता है वह सीन क्यों इतना असरदार रहा?

Answer: वह सीन वास्तव में शानदार लिखा गया था। जब मैंने वह शॉट देखा था तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए। तब मेरे मन में एक प्रेशर था कि मैं उतना अच्छे से नहीं कर पाऊंगा, लेकिन स्क्रिप्ट इतनी मजबूती से लिखी गई कि बस उसे निभाना आसान हो गया। इसका श्रेय पूरी टीम को जाता है और जो लिखा गया है उसमें इतनी इंटेंसिटी है, जिसके बाद दर्शकों पर इसका गहरा प्रभाव डाला।

Question: आपने बहुत से सेंसिटिव और यूनिक टॉपिक्स पर फिल्में की हैं लेकिन अब आप नए प्रोजेक्ट चुनते समय क्या सोचते हैं?

Answer: मैं हमेशा चाहता हूं कि मैं कुछ नया कहूं और कुछ नया करो। कहानी ऐसी हो जो दर्शकों को नया एक्सपीरियंस दे। हर बार यही कोशिश रहती है कि कहानी में कुछ नया हो और दर्शकों को नयापन महसूस हूं।

Question: ऑन‑सेट ‘Special Ops’ की टीम के कलाकारों के साथ आपको कोई मज़ेदार यादें जिसे आप शेयर करना चाहे।

Answer: हमारा सेट काफी डिसिप्लिन्ड होता है लेकिन हम काफी मज़े भी कर लेते है। मैंने और केके सर (निर्देशक) ने बहुत मजेदार लम्हे बिताए हैं जैसे: कई बार खाना‑पीना की बातें और दोनों के वेजिटेरियन होने की बातें। यह हीमिस्ट्री इसलिए बनी क्योंकि हमारा अपना डायलॉग स्क्रिप्ट से अलग होता है।

Question: आप टेक्नोलॉजी और AI के बारे में क्या संदेश देना चाहेंगे?

Answer: AI एक दोधारी तलवार है, यह अगर सही तरीके से इस्तेमाल हो, तो सुरक्षा सुनिश्चित करता है। लेकिन अगर गलत हाथों में जाए तो खतरनाक भी हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि इसे समझदारी से शिक्षित होकर इस्तेमाल करें।

KK menon special ops season 2

Question: सीज़न 3 कब आने की संभावना है?

Answer: हम चाहेंगे कि सीज़न 3 जल्दी आए, लेकिन कुछ फैक्टर्स हमारे कंट्रोल में नहीं होते लेकिन फिर भी कोशिश यही है कि जल्द से जल्द ‘Special Ops’ सीज़न 3 हम दर्शकों के बीच ला सके।

ये भी पढ़ें: King के सेट पर घायल हुए Shah Rukh Khan, इलाज के लिए टीम के साथ अमेरिका हुए रवाना

Advertisement
Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
×