महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र कल से, ये होंगे प्रोटेम स्पीकर
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद अब विधानसभा का विशेष सत्र शुरू होगा।
महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र कल यानी 7 दिसंबर से शुरू होगा। नई सरकार के गठन के बाद भाजपा विधायक कालिदास कोलंबकर आज विधानसभा प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ लेंगे। नौ बार विधायक रहे कोलंबकर को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन दोपहर 1 बजे शपथ दिलवाएंगे।इसके बाद कोलंबकर द्वारा नवनिर्वाचित 288 विधायकों को शपथ दिलवाई जाएगी। इसके साथ ही 9 दिसंबर को 15वीं विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराएंगे। इसके बाद सीएम फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार विश्वास मत हासिल करेगी।
चुनाव परिणाम आने के 13वें दिन सीएम का हुआ शपथ ग्रहण
इससे पहले 5 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और एकनाथ शिंदे–अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री की शपथ ली। 23 नवंबर को चुनाव परिणाम आने के 13वें दिन महाराष्ट्र CM का शपथ ग्रहण हो सका। काफी मान-मनौव्वल के बाद डिप्टी सीएम बनने वाले शिंदे प्रदेश के दूसरे नेता हैं, जो सीएम से डिप्टी सीएम बने हैं।
अजित पवार छठी बार बने हैं डिप्टी
एनसीपी नेता अजित पवार छठी बार डिप्टी सीएम बने। वे कांग्रेस, महायुति और महाविकास अघाड़ी सरकार में डिप्टी सीएम रहने वाले महाराष्ट्र के पहले नेता हैं।
शीतकालीन सत्र से पहले होगी मंत्रियों की शपथ
मुख्यमंत्री पदभार संभालने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले मंत्रियों की शपथ होगी। उनके पोर्टफोलियो दे दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा में नेता विपक्ष का पद दिया जाएगा या नहीं, यह स्पीकर तय करेंगे। हमारे रोल बदले हैं, हमारी दिशा नहीं बदली है। मंत्रिमंडल तय हो चुका है, जिसमें ज्यादा बदलाव नहीं किए जाएंगे।