Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ट्रूडो के संभावित दौरे के सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेने श्री हरिमंदिर साहिब पहुंची विशेष टीम

NULL

01:55 PM Feb 16, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-अमृतसर : कनैडियन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन करने संबंधित अमृतसर के संभावित दौरे को लेकर आज कनैडियन सुरक्षा और अन्य उच्च अधिकारियों की विशेष टीम ने श्री हरिमंदिर साहिब का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने शिरोमणि कमेटी के अधिकारियों के साथ मिलकर जस्टिन ट्रूडो के सच्चखंड दरबार साहिब के अंदर माथा टेकने के अलावा श्री हरिमंदिर साहिब के श्री गुरू रामदास जी लंगर हाल में जाने की संभावनाओं के तहत उन स्थानों के प्रबंधों का भी पूर्ण रूप से जायजा लिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक टीम ने शिरोमणि कमेटी के अधिकारियों के साथ विशेष बैठक करके उन्हें एहतियात के तौर पर दिशा-निर्देश भी दिए। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो 17 से 23 फरवरी तक भारत भ्रमण के दौरे पर आ रहे है। इस दौरान उन्होंने अमृतसर में जाकर श्री दरबार साहिब में भी नतमस्तक होना है। उनके पंजाब दौरे को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने पहले तो मिलने से ही इंकार कर दिया था परंतु अब उन्होंने मिलने का मन बना रखा है। कैप्टन ने मीडिया द्वारा स्पष्ट किया है कि वह कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के स्वागत के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि ट्रूडो के अमृतसर दौरे के दौरान भारत सरकार ने चाहा तो वह उनके स्वागत के लिए जरूर जाएंगे। यह भी पता चला है कि ट्रूडो के प्रबंधकों ने मुंबई और अहमदाबाद में भी जाने का कार्यक्रम बना रखा है। स्वयं प्रधानमंत्री ट्रूडो ने ऐलान किया है कि वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण से ही भारत आ रहे है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन आतंकवाद का मुकाबला, ऊर्जा और व्यापार जैसे मुददों पर दोनों मुलकों में बातचीत हो सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में कनाडा का दौरा किया था। उन्होंने दोनेां मुल्कों में एक विशेष रिश्ते और लोगों के आपसी भाईचारे को मजबूत बनाने के लिए इच्छा जाहिर की थी। स्मरण रहे कि कनाडा में 10 लाख से ज्यादा भारतीय मूल के लोग इस संबंध को बेहद खास बनाते है।

– सुनीलराय कामरेड

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Advertisement
Advertisement
Next Article