टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

अमृतसर के दुर्गायाणा मंदिर में अलौकिक नजारा

देशभर की तरह पंजाब में भी होली के रंग यौवन पर दिखे। इस दौरान युवाओं और बच्चों ने खूब रंग उड़ेले। गुरू की नगरी अमृतसर के हिंदू तीर्थ श्री दुर्गायाणा मंदिर

07:49 PM Mar 23, 2019 IST | Desk Team

देशभर की तरह पंजाब में भी होली के रंग यौवन पर दिखे। इस दौरान युवाओं और बच्चों ने खूब रंग उड़ेले। गुरू की नगरी अमृतसर के हिंदू तीर्थ श्री दुर्गायाणा मंदिर

लुधियाना- जालंधर-अमृतसर : देशभर की तरह पंजाब में भी होली के रंग यौवन पर दिखे। इस दौरान युवाओं और बच्चों ने खूब रंग उड़ेले। गुरू की नगरी अमृतसर के हिंदू तीर्थ श्री दुर्गायाणा मंदिर में अलौकिक नजारा देखने को मिला। समारोह में हजारों की संख्या में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा भगवान श्री लक्ष्मी नारायण के मंदिर में माथा टेकने उपरांत एक-दूसरे पर रंग गुलाल लगाकर देवी-देवताओं की प्रतिमाओं पर फूलों की होली खेली।

Advertisement

विदेशों से पहुंचे सैलानी भी होली उत्सव का त्यौहार मनाने में पीछे नहीं थे। इसके अतिरिक्त अमृतसर और लुधियाना के मंदिरों में होली का त्यौहार धूमधाम और श्रद्धापूर्वक मनाया गया। लुधियाना में सुबह से ही बच्चे नौजवान और बुजुर्ग अलग-अलग रंगों में रंगे दिखाई दे रहे थे।

होली के अवसर पर कही चले ईंट- पत्थर तो कही किया तेजाब से हमला, जाने !

नौजवान युवक स्कूटर, मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों से एक-दूसरे को ढोल धमाकों के साथ रंग बिखेरते दिखाई दिए। होली अवसर पर लोगों ने जहां एक दूसरे पर रंग डालकर पूरा आनंद मनाया वहीं गली-मुहल्लों में युवतियां और औरतें भी होली खेलते हुए दिखाई दी।

जालंधर में भी चेहरों पर गुलाल का रंग चढ़ा था और माहौल में फूलों की खुशबू थी। होली की पिकनिक में होली के खास गीतों के साथ भी रंग जमा। मौका था हेमिल्टन मायफेयर महिला जिमखाना क्लब की होली की पिकनिक का। जिमखाना क्लब से लेडीज 66 फुटी रोड पर स्थित हेमिल्टन मायफेयर में पहुंचीं।

लेडीज का स्वागत हेमिल्टन मायफेयर के निवासियों ने तिलक लगाकर किया। रंगों की होली में मस्ती के बाद फूलों की होली भी खेली गई। इस दौरान होली थीम पर गेम्स और चटपटी बातों के साथ सबका मनोरंजन किया। पंजाब के सीमावर्ती इलाके तरनतारन, पटटी और फिरेाजपुर में भी ऐसे ही नजारें थे।

– रीना अरोड़ा

Advertisement
Next Article