Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मार्च-अप्रैल में हो सकती है स्पेक्ट्रम नीलामी, आरक्षित मूल्य 5.22 लाख करोड़ रुपये

दूरसंचार विभाग के सर्वोच्च नीति नियामक निकाय डिजिटल संचार आयोग (डीसीसी) ने 5.22 लाख करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम नीलामी योजना को शुक्रवार को मंजूरी दी। इसके तहत मार्च – अप्रैल में 22 सर्किलों के लिये 8,300 मेगाहर्टज की रेडियोतंरगों की नीलामी हो सकती है।

05:13 PM Dec 20, 2019 IST | Shera Rajput

दूरसंचार विभाग के सर्वोच्च नीति नियामक निकाय डिजिटल संचार आयोग (डीसीसी) ने 5.22 लाख करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम नीलामी योजना को शुक्रवार को मंजूरी दी। इसके तहत मार्च – अप्रैल में 22 सर्किलों के लिये 8,300 मेगाहर्टज की रेडियोतंरगों की नीलामी हो सकती है।

दूरसंचार विभाग के सर्वोच्च नीति नियामक निकाय डिजिटल संचार आयोग (डीसीसी) ने 5.22 लाख करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम नीलामी योजना को शुक्रवार को मंजूरी दी। इसके तहत मार्च – अप्रैल में 22 सर्किलों के लिये 8,300 मेगाहर्टज की रेडियोतंरगों की नीलामी हो सकती है। 
Advertisement
दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश ने संवाददाताओं को बताया , ‘ डिजिटल संचार आयोग ने भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की सिफारिशों को शुक्रवार को मंजूरी दे दी। हमें उम्मीद है कि नीलामी प्रक्रिया मार्च – अप्रैल में होगी। ‘
 
उन्होंने कहा कि इस नीलामी में सभी 22 दूरसंचार सर्किलों में फैले 8300 मेगाहर्टज से अधिक के स्पेक्ट्रम की बिक्री होगी। इसका आरक्षित मूल्य 5,22,850 करोड़ रुपये है। 
दूरसंचार कंपनियों के अनुरोध के बावजूद सरकार ने स्पेक्ट्रम के मूल्य में कमी नहीं की है। 
प्रकाश ने कहा , ‘ हमें स्वस्थ प्रतिभागिता की उम्मीद है क्योंकि डेटा के लिए मांग बढ़ रही है। दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को अपने नेटवर्क के विस्तार के लिए स्पेक्ट्रम की जरूरत है। ‘ 
हालांकि , दूरसंचार कंपनियों के शीर्ष संगठन सीओएआई के महानिदेशक राजन मैथ्यूज ने कहा कि 5जी स्पेक्ट्रम की मात्रा बहुत कम है और कीमत बहुत अधिक है। मुझे नहीं लगता है कि दूरसंचार सेवाप्रदाताओं की खराब स्थिति उन्हें इस स्पेक्ट्रम नीलामी में बोली लगाने की अनुमति देगी। यदि स्पेक्ट्रम को बाजार की प्रतिक्रिया देखने के लिए नीलामी में रखा जाता है और बाद में कीमत को कम किया जाता है तो यह मददगार हो सकता है। 
दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संसद को बताया था कि 5 जी नीलामी के लिए 3300-3400 मेगाहर्ट्ज और 3425-3600 मेगाहर्ट्ज बैंड के बीच 275 मेगाहर्ट्ज स्‍पेक्‍ट्रम उपलब्‍ध है। 
सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (सीओएआई) ने कहा कि कई देशों की तुलना में यहां स्पेक्ट्रम का आरक्षित मूल्य 4 से 6 गुना अधिक होने, कर्ज का उच्च स्तर और क्षेत्र के वित्तीय संकट के कारण नीलामी में भाग लेने के लिए दूरसंचार कंपनियों को धन जुटाने में बहुत मुश्किल होगी। संगठन के महानिदेशक राजन एस मैथ्यूज ने कहा कि ‘कंपनियों के लेखा जोखे की जो स्थिति है उसे देखते हुए उन्हें नहीं लगता है कि उनके अंदर नीलामी के लिए रखे स्पेक्ट्रम के लिए कोई भूख जगेगी।’ 
ट्राई ने शुरुआत में रेडियोतरंगों के लिए आरक्षित मूल्य 4.9 लाख करोड़ रुपये रखने की सिफारिश की थी। हालांकि , दूरसंचार विभाग ने नीलामी में कुछ अतिरिक्त स्पेक्ट्रम शामिल किए हैं। ये स्पेक्ट्रम रिलायंस कम्युनिकेशंस के लाइसेंस , आठ सर्किलों में एयरटेल के लाइसेंस और वोडाफोन – आइडिया के चार – चार सर्किलों में लाइसेंस समाप्त होने से मिले हैं। 
सफल बोलीदाता को एक गीगाहर्टज से कम के स्पेक्ट्रम के लिए अग्रिम राशि के रूप में 25 प्रतिशत का भुगतान करना होगा , जबकि उच्च आवृत्ति बैंडों के लिए शुरू में 50 प्रतिशत का भुगतान करना होगा। 
बाकी की रकम का भुगतान 16 वर्ष में 16 किस्तों में करना होगा। अग्रिम भुगतान के बाद बोलीदाता को भुगतान के लिए दो साल की मोहलत दी जाएगी। 
सरकार की ओर से मांगे गए विचारों के आधार पर , दूरसंचार नियामक ट्राई ने 1 अगस्त , 2018 को 700 मेगाहर्ट्ज , 800 मेगाहर्ट्ज , 900 मेगाहर्ट्ज , 1800 मेगाहर्ट्ज , 2100 मेगाहर्ट्ज , 2300 मेगाहर्ट्ज , 2500 मेगाहर्ट्ज , 3300-3400 मेगाहर्ट्ज , 3400-3600 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम की नीलामी की सिफारिश की थी। 
इस बीच , डीसीसी ने शुक्रवार को बैठक में , कोच्चि और लक्षद्वीप के बीच पनडुब्बी फाइबर केबल कनेक्टिविटी को भी मंजूरी दी। 
Advertisement
Next Article