यमुना एक्सप्रेस-वे पर घटाई गई वाहनों की स्पीड, इससे ज्यादा हुई गति तो कटेगा चालान
Yamuna Expressway : सर्दी में कोहरे की वजह से सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की स्पीड लिमिट बदलेगी। यमुना विकास प्राधिकरण ने 15 दिसंबर से नई स्पीड लिमिट लागू करने का फैसला लिया है।
Yamuna Expressway New Speed Limit : सर्दियों में कोहरे के कारण सड़क हादसे बढ़ जाते हैं। इसको देखते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर स्पीड लिमिट में बदलाव किया गया है। यमुना विकास प्राधिकरण ने निर्णय लिया है कि 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक इन दोनों एक्सप्रेस-वे पर नए नियम लागू होंगे। हल्के वाहनों के लिए अधिकतम स्पीड लिमिट 80 किलोमीटर प्रति घंटा और भारी वाहनों के लिए 60 किलोमीटर/ घंटा होगी।
कम विजिबिलिटी की वजह से उठाया कदम
यमुना प्राधिकरण के अनुसार यह कदम ठंड के मौसम में विजिबिलिटी कम होने और सड़क पर फिसलन बढ़ने की आशंका के मद्देनजर उठाया गया है। इससे सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी। इस बदलाव के साथ यमुना एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा बढ़ाने को अहम उपाय किए गए हैं। पेट्रोलिंग वाहनों की संख्या 11 से बढ़ाकर 15 कर दी गई है। इमरजेंसी सेवाओं के लिए 6 एंबुलेंस, 6 क्रेन और 6 दमकल गाड़ियां तैनात होंगी। वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप चिपकाने को विशेष अभियान चलाया जा रहा, जिससे वाहनों की विजिबिलिटी में सुधार हो और हादसों की आशंका कम हो सके।
ओवरलोड वाहनों पर होगी सख्त कार्रवाई
सर्दियों में सड़क सुरक्षा के मद्देनजर ओवरलोड वाहनों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। यमुना एक्सप्रेस-वे के जीरो पॉइंट से जेवर टोल तक चार-चार टीमें तैनात होंगी। ये टीमें ओवरलोड वाहनों पर नजर रखेंगी और नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना वसूलेंगे। हल्के वाहनों पर 2000 रुपए और भारी वाहनों पर 4000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।
यात्रा करना बनेगा सुरक्षित : सीईओ
इस बारे में यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने कहा कि इस निर्णय से एक्सप्रेस-वे पर यात्रा करना अधिक सुरक्षित बनेगा। सर्दियों में दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकेगा। अधिकारियों ने कहा कि इस दौरान कोई व्यक्ति स्पीड लिमिट का उल्लंघन करेगा तो उसे जुर्माना भरना होगा। गंभीर मामलों में कार्रवाई भी होगी।

Join Channel