तेज रफ्तार कार ने स्कूटरी और मोटर साइकिल को मारी टक्कर, एक महिला की मौत, 3 गंभीर जख्मी
पंजाब के सरहदी जिले गुरदासपुर में स्थित गांव जापूवाला में एक तेज रफतार होंडा अमेज कार में स्कूटरी और मोटर साइकिल सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी
02:29 PM Jun 09, 2019 IST | Shera Rajput
लुधियाना- गुरदासपुर : पंजाब के सरहदी जिले गुरदासपुर में स्थित गांव जापूवाला में एक तेज रफतार होंडा अमेज कार में स्कूटरी और मोटर साइकिल सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे इस हादसे में एक महिला की मौत हुई है जबकि 3 अन्य जख्मी हुए है, जिन्हें तुरंत इलाज हेतु सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अश्विनी कुमार पुत्र कर्मचंद निवासी कोटसंतोखराय से गुरदासपुर आ रहे थे कि गांव जाकूवाल में तेज रफतार होंडा इमेज कार ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार काफी आगे तक जा गिरी। जिसमें अश्विनी, उसका बेटा राहुल गंभीर जख्मी हुए है और उनकी पत्नी मंजीत की मोके पर ही मौत हो गई। जिसमें मृतका महिला के पति की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। महिला अपने पति और बेटे के साथ मायके जा रही थी। हादसे में सिटी होंडा कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
इसी दौरान कार सवार ने दूसरे अन्य मोटर साइकिल सवार रवि गुराराम निवासी बोपर बलगाना को टक्कर मार दी और उसे भी गंभीर जख्मी कर दिया। पुलिस स्टेशन धालीवाल की पुलिस ने दुर्घटना के उपरांत कार को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement