Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मुंबई से कोलकाता के लिए भरी उड़ान, हवा में Spicejet के विमान का इंजन हुआ फेल

08:44 AM Nov 10, 2025 IST | Himanshu Negi
Spicejet Emergency Landing (source: social media)

Spicejet Emergency Landing:  मुंबई से कोलकाता जा रही स्पाइसजेट की उड़ान एसजी 670 को रविवार को एक इंजन में खराबी आने के कारण आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। बता दें कि कोलकाता आ रहे विमान का हवा में ही इंजन खराब हो गया था और पायलट ने इंजन फेलियर की सूचना कोलकाता के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी थी। इस दौरान विमान के आपातकाल लैंडिग की परमिशन मांगी और तुरंत इसे स्वीकार करके इमरजेंसी अलर्ट लागू किया गया। कोलकाता हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि विमान सुरक्षित उतर गया और रात्रि 11:38 बजे पूर्ण आपातकाल हटा लिया गया।

Spicejet Emergency Landing: विमान का इंजन फेल

Advertisement
Spicejet Emergency Landing (source: social media)

एसजी 670 विमान के इंजन फेल होने के बाद हड़कंप मच गया था। विमान तेजी से नीचे आने लगा और इंजन से भारी आवाज सुनाई देने लगी जिससे विमान ने लैंडिग के दौरान काफी संघर्ष किया। एयरपोर्ट पर लैंडिग के दौरान दमकल की गाड़ियां और एम्बुलेंस की गाड़ी तैनात की गई थी। विमान के इंजन फेल होने के बाद भी सेफ लैंडिग की गई और सभी यात्री, क्रू मेंबर्स सुरक्षित है।

Spicejet Engine Failure: विमान में तकनीकी खराबी

विमान की सेफ लैंडिंग के बाद सभी यात्री सुरक्षित है। इस दौरान स्पाइसेज ने बयान जारी करते हुए कहा कि एसजी 670 विमान में तकनीकी खराबी होने के बाद इमरजेंसी लैंडिग करनी पड़ी और सभी यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। अब विमान में तकनीकी खराबी के बाद जांच शुरू कर दी गई और खामी आने के कारणों का पता किया जा रहा है।

Delhi IGI Airport News

इससे पहले 7 नवंबर को एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट सहित कई एयरलाइनों ने राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन में व्यवधान के बाद संभावित देरी के बारे में यात्रियों को सचेत करते हुए सलाह जारी की थी।

Technical Problem in ATC

Technical Problem in ATC (source: social media)

दिल्ली हवाई अड्डे के अनुसार, वायु यातायात नियंत्रण प्रणाली में तकनीकी खराबी के कारण कम से कम 300 उड़ानें विलंबित हुईं। यात्रियों को सलाह दी गई कि वे हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले उड़ान की स्थिति की जानकारी अवश्य जांच लें। एयरलाइन्स ने आश्वासन दिया था कि उनके कर्मचारी यात्रियों की असुविधा को कम करने में सहायता कर रहे हैं। वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) एक भूमि-आधारित सेवा है जिसमें नियंत्रक भूमि पर तथा नियंत्रित हवाई क्षेत्र के भीतर विमान की आवाजाही का प्रबंधन और मार्गदर्शन करते हैं।

ALSO READ: Delhi Airport Flight Disruption: 400 विमानों की थमी रफ्तार! दिल्ली एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी, आखिर क्या है वजह?

Advertisement
Next Article