Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

महाकुंभ मेले के लिए स्पेशल फ्लाइट चलाएगी स्पाइसजेट, इन शहरवासियों को मिलेगी सुविधा

महाकुंभ मेले को लेकर स्पाइसजेट ने विशेष दैनिक फ्लाइट्स की घोषणा की है।

08:14 AM Dec 20, 2024 IST | Ranjan Kumar

महाकुंभ मेले को लेकर स्पाइसजेट ने विशेष दैनिक फ्लाइट्स की घोषणा की है।

प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले को लेकर स्पाइसजेट ने विशेष दैनिक फ्लाइट्स की घोषणा की है। ये फ्लाइट्स दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद से उड़ान भरेंगी। इसका संचालन 12 जनवरी से 28 फरवरी तक किया जाएगा। इससे श्रद्धालुओं को विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में शामिल होने में सहूलियत होगी। अहम बात है कि स्पाइसजेट अहमदाबाद और प्रयागराज के बीच सीधी उड़ानें दे रही है।

बता दें, महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होगा। दुनियाभर के मेला लाखों श्रद्धालुओं, संतों-साधुओं को आकर्षित करता है. ऐसे में स्पाइसजेट की इन विशेष फ्लाइट्स के जरिए लोग आसानी से इस धार्मिक आयोजन में हिस्सा ले सकेंगे।

Advertisement

श्रद्धालुओं की यात्रा सहज बनाकर गर्व महसूस करेंगे: स्पाइसजेट

इस बारे में स्पाइसजेट के चीफ बिजनेस ऑफिसर देबोजो महार्षि ने कहा कि महाकुंभ मेला सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं है। यह आस्था, भक्ति और एकता का पर्व है। स्पाइसजेट इस अद्भुत यात्रा को सहज और आरामदायक बनाने पर गर्व महसूस करेगा। इन विशेष दैनिक फ्लाइट्स से हमारा उद्देश्य है कि भारत के अलग-अलग हिस्सों के श्रद्धालु इस पवित्र आयोजन में शामिल हो सकें। यात्रा को लेकर उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है।

‘हमारी विशेष फ्लाइट्स श्रद्धालुओं के लिए वरदात साबित होगा’

कुंभ मेले जैसे बड़े आयोजन में विशेष फ्लाइट्स का होना श्रद्धालुओं के लिए वरदान साबित होगा। अब श्रद्धालु यात्रा को पहले से प्लान कर आसानी से महाकुंभ के दिव्य अनुभव का हिस्सा बनेंगे।

Advertisement
Next Article