गर्लफ्रेंड के साथ सैर करने निकला 'स्पाइडर मैन' वीडियो वायरल
दिल्ली की सड़क पर गर्लफ्रेंड के साथ बाइक पर सैर करने निकला युवक, लड़का और लड़की स्पाइडर मैन और स्पाइडर गर्ल की कॉस्ट्यूम में दिख रहे हैं।
Spider-Man Viral Video:आजकल सोशल मीडिया पर लोगों को रील्स बनाने और फेमस होने का खुमार कुछ ज्यादा ही चढ़ा हुआ नजर आ रहा है। वहीं कुछ युवक वायरल होने के लिए बाइक चलाते हुए स्टंट करते नज़र आते हैं। ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है, दिल्ली के नजफगढ इलाके से जहां सड़कों पर लोगों को स्पाइडर मैन बाइक चलाता नजर आया तो वही, उसके साथ उसकी गर्लफ्रेंड भी स्पाइडर गर्ल की कॉस्ट्यूम में उसके साथ बाइक पर बैठ कर स्टंटबाजी करते हुए वीडियो बनाती दिखाई दे रही है।
यह वीडियो नजफगढ की सड़क का है, जहां के युवा आये दिन बेखौफ हो कर इस तरह की स्टंटबाजी वाले वीडियो बनाते हुए दिखाई देते हैं। अब इसे रील्स बनाने का नशा कहें या पागलपंथी, फिलहाल इसका नशा या पागलपन युवाओं के सिर चढ़ जर बोल रहा है।
सड़क पर स्टंट करते दिखे बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड
वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा जा सकता है कि कैसे शुरुआत में एक युवक स्पाइडर मैन की कॉस्ट्यूम में सड़क पर बाइक चलाते हुए दिखाई दे रहा है। और फिर कुछ देर बाद स्पाइडर गर्ल की कॉस्ट्यूम के उसकी गर्ल फ्रेंड भी उंसके वीडियो बनाते दिखाई दे रही है। इस दौरान उन्होंने जहां यातायात नियमों का उल्लंघन किया वही, इस तरह से स्टंटबाजी करते हुए अपनी जान की भी परवाह नहीं की। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दोनों सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए कर रहे हैं।
courtsey: वीडियो को @Abhisheknayan81 अकाउंट से शेयर किया गया है
स्पाइडर मैन पर कार्रवाई की मांग
बताया जा रहा है कि यह वीडियो नजफगढ की सड़क का है वायरल हो रहे वीडियो को अब तक हजारों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं, वहीं कई यूजरों ने दिल्ली पुलिस से इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके आलावा इस तरह के मामलों में पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के बाद भी वीडियो बनाने का सिलसिला रुक नहीं रहा है, साथ ही अब यह देखना होगा कि पुलिस इनके खिलाफ क्या कार्रवाई करती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।