अपने धांसू स्टंट से सबका दिल जीतने वाले इन दो बच्चों को अब सरकार देगी ट्रेनिंग
बीते कुछ दिनों पहले अपने शानदार स्टंट से इन दोनों बच्चों ने पांच बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट जिमनास्ट नाडिया कोमेंसी का ही नहीं बल्कि कई अन्य लोगों का भी दिल जीता।
08:50 AM Sep 06, 2019 IST | Desk Team
बीते कुछ दिनों पहले अपने शानदार स्टंट से इन दोनों बच्चों ने पांच बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट जिमनास्ट नाडिया कोमेंसी का ही नहीं बल्कि कई अन्य लोगों का भी दिल जीता। इन बच्चों का नाम जशिका खान और मोहम्मद अजाउद्दीन है। इनकी वायरल वीडियो में आप खूद देख सकते हैं कि आखिर ये कैसे समरसॉल्ट और कार्टव्हील करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार इन बच्चों को अब टे्रनिंग देने की तैयारी कर रही है। सूत्रों की मानें तो ऐसा कहा जा रहा कि ये दोनों बच्चे बुधवार के दिन स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इस्टर्न सेंटर में मौजूद थे। अब जल्दी ही इन्हें फुल टाइम ट्रेनिंग दी जाएगी।
Advertisement
यहां देखें आप पहले वायरल वीडियो
बच्चों के धांसू स्टंट वाले इस वीडियो को नाडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 29 अगस्त के दिन शेयर किया था। इसके बाद से ही ये दोनों बच्चे दुनियाभर में फेमस हो गए हैं।
खेल मंत्री ने भी ट्वीट किया
अपने एक ट्वीट में खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने लिखा नाडिया कोमेंसी ने इन भारतीय बच्चों का वीडियो शेयर किया। नाडिया पहली जिमनास्ट है,जिन्होंने 1976 ओलिंपिक में परफेफ्ट 10 स्कोर किया था। उन्होंने लिखा कि यह बहुत ही खास बन गया है।
फिर उन्होंने इन बच्चों मिलने की इच्छा भी जताई है। जशिका 11 साल की हैं। जबकि अजाउद्दीन 12 साल के हैं। दोनों एसएआई सेंटर में ट्रायल के लिए बुलाया गया था। जबकि कोमेंसी के शेयर करने से पहले ही यह वीडियो खेल मंत्री किरेन रिजिजू तक पहुंच गया था और उन्होंने इन बच्चों की जानकारी मांगी थी।
ट्रेनिंग कोलकाता में मिलेगी
मिली जानकारी के मुताबिक एसएआई के श्रेत्रीय निदेशक मनमीत सिंह ने कहा कि दोनों बच्चे कोलकाता के एसएआई सेंटर में थे। अब एसआई इन्हें होस्टल उपलब्ध कराएगा और कोलकाता में ट्रेनिंग दिलवाएगा।
Advertisement