India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

न्यूजीलैंड की इंग्लैंड पर रोमांचक जीत

10:12 AM Feb 26, 2018 IST
Advertisement

हैमिल्टन : रोस टेलर के शतक और मिशेल सेंटनर की आक्रामक पारी से न्यूजीलैंड ने रोमांचक पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में यहां इंग्लैंड को अंतिम ओवर में तीन विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। उतार-चढ़ाव से भरे मैच में सेंटनर ने अंतिम ओवर में चार गेंद शेष रहते क्रिस वोक्स पर छक्का जड़कर न्यूजीलैंड को जीत दिला दी। बेन स्टोक्स ने नाइटक्लब के बाहर कथित हाथापाई के मामले के पांच महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की और टाम लैथम के विकेट के साथ इंग्लैंड को वापसी दिलाई लेकिन मेजबान टीम को जीत से नहीं रोक पाए।

सेंटनर ने हालांकि 27 गेंद में चार छक्कों और दो चौकों से नाबाद 45 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड के आठ विकेट पर 284 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए हालांकि टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 10वें ओवर में 27 रन तक तीन विकेट गंवा दिए थे। रोस टेलर (113) ने इसके बाद अपना 18वां शतक जड़ने के अलावा लैथम (79) के साथ चौथे विकेट के लिए 178 रन जोड़कर टीम को संकट से निकाला। बेन स्टोक्स ने लैथम को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। लैथम के आउट होने के बाद मध्यक्रम ध्वस्त हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हेनरी निकोल्स खाता खोले बिना पवेलियन लौटे जबकि कोलिन डि ग्रैंडहोम दो रन ही बना पाए।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Advertisement
Next Article