India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

युवराज सिंह ने अपने संन्यास पर तोड़ी चुपी, कहा 2019 के बाद करूंगा फैसला

07:10 PM Feb 28, 2018 IST
Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाडिय़ों में से एक युवराज सिंह जिसने साल 2011 के विश्वकप में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से ही जबरदस्त प्रदर्शन करके अपनी टीम को वल्र्डकप जिताया था। आज हम आपको युवराज सिंह के संन्यास लेने के बारे में बताएंगे।

युवराज सिंह ने अपने संन्यास पर बात करते हुए बड़ा खुलासा किया है। युवराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए इस बारे में कहा है कि वह 2019 खेलते रहेंगे और उसके बाद ही इस खेल को अलविदा कहेंगे।

युवराज ने भारत के लिए आखिरी वनडे जून 2017 में खेला था। उन्होंने कहा कि आईपीएल सीजन-11 उनके लिये काफी अहम है क्योंकि इसमें अच्छे प्रदर्शन से वर्ल्डकप 2019 के लिए अपनी दावेदारी पेश कर पाएंगे।

युवराज ने कहा ,‘‘ मैं आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। मेरे लिए यह काफी अहम टूर्नामेंट है क्योंकि इससे 2019 तक खेलने की दिशा तय होगी। मैं 2019 तक खेलना चाहता हूं और उसके बाद आगे के लिये फैसला लूंगा।’’

वर्ल्डकप 2011 में भारत की खिताबी जीत के सूत्रधार रहे युवराज कैंसर से जंग जीतकर फिर मैदान पर लौटे। उन्होंने कहा कि उनके करियर में एकमात्र मलाल यह रहेगा कि वह टेस्ट टीम में जगह पक्की नहीं कर सके।

उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे कैरियर के पहले छह सात साल में मुझे ज्यादा मौके नहीं मिले क्योंकि उस समय टेस्ट टीम में बेहतरीन खिलाड़ी थे। जब मौका मिला तो मुझे कैंसर हो गया तो यह मलाल तो हमेशा रहेगा लेकिन चीजें आपके हाथ में नहीं होती।’’

युवराज ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम की तारीफ की जिसने साउथ अफ्रीका में वनडे और टी-20 सीरीज जीती है।

युवराज ने कहा ,‘‘ स्पिनरों का प्रदर्शन शानदार रहा खासकर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का। विदेशी दौरे पर तीन सीरीज खेलना और उनमें से दो जीतना बताता है कि भारतीय टीम का कितना दबदबा रहा।’’

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

Advertisement
Next Article