Glenn Maxwell की चमत्कार पारी से Australia सेमीफाइनल में
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर आज तूफान आया और वो तूफान आया ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम के लिए विश्व कप में पहला दोहरा शतक लगाया और अकेले अपने दम पर अपनी टीम को न सिर्फ जीत दिला दी बल्कि विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में भी पहुंचा दिया।
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 50 ओवर में 292 रनों का लक्ष्य रखा। अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने 129 रन की जबरदस्त पारी खेली, लेकिन वो उनके काम नहीं आई। अफगानिस्तान की गेंदबाजी भी शुरुआत में जबरदस्त रही। ऑस्ट्रेलिया के 91 रन प र अफगानिस्तान ने 7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था।
मगर फिर मैक्सवेल ने जिस तरीके से अपनी टीम के लिए खेला और जिस तरीके से जिम्मेदारी ली, वो काबिले तारीफ है। 201 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जिता दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम अब सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं और अब देखने वाली बात होगी कि आगे किस तरीके से टीम खेली है।