India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Babar azam record : 100 वनडे इनिंग के बाद Babar Azam सब पर भारी, Virat-Viv Richards सबके रिकॉर्ड तोड़े

12:57 PM Aug 25, 2023 IST
Advertisement
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 24 अगस्त को वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने एक विकेट से जीत हासिल की। अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते ओपनर गुरबाज की शानदार शतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 300 रन बनाए. जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 9 विकेट खोकर एक गेंद रहते टारगेट को हासिल कर लिया। पाकिस्तान की तरफ से बाबर आज़म ने 53 रन बनाए और इस पारी के दम पर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया, जिसमें उन्होंने विराट कोहली, हाशिम अमला, विव रिचर्ड्स जैसे बल्लेबाज़ों को पीछे छोड़ है। 
दरअसल बाबर अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में बैटिंग करने आए तो वो वनडे इंटरनेशनल में अपनी 100वीं इनिंग खेल रहे थे और इस इनिंग में उन्होंने 66 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली और इसी के साथ वो 100 इनिंग के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। बाबर के 100 वनडे पारियों के बाद 58 की औसत से 5,142 रन बनाए हैं। बाबर के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के हासिल अमला हैं, जिन्होंने 100 वनडे इनिंग के बाद 4,946 रन बनाए हैं। जबकि वेस्ट इंडीज के दिग्गज खिलाड़ी विव रिचर्ड्स 4,606 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा बाबर आज़म 100 वनडे इनिंग में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं। बाबर ने अब तक 100 इनिंग में 18 शतक जड़े हैं। शतकों के मामले में हाशिम अमला 17 शतक के साथ दूसरे नंबर पर है। 
इस लिस्ट में भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली काफी पीछे हैं। विराट ने 100 वनडे के बाद 4,230 रन बनाए हैं और वो इस लिस्ट में 9वें नंबर पर है। इस लिस्ट में भारतीय टीम से बाहर चल रहे शिखर धवन विराट से आगे है और वो छठे नंबर पर है। धवन ने 100 वनडे इनिंग में 4,343 रन बनाए हैं। जबकि शाई होप 4,436 रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं और इंग्लैंड के जो रूट पांचवें नंबर पर हैं। बता दें शिखर धवन भारत की तरफ से 100 इंनिग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं।
वहीं मैच की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए अफगान टीम के लिए गुरबाज ने 151 गेंदों पर 151 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 3 छक्के देखने को मिले। इब्राहिम ज़दरान ने भी 80 रन की बेहतरीन पारी खेली। बीच में नबी ने 29 रन और कप्तान शहीद ने नाबाद 15 रन बनाकर स्कोर को 300 तक पहुंचाया। इसके बाद टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की तरफ से इमाम उल हक़ ने 90, बाबर ने 53 और शादाब खान ने 48 रन की बेहतरीन पारी खेली। लेकिन अंत में मैच फंस गया था और आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे और उनके पास केवल एक विकेट बचा हुआ था, लेकिन उनके तेज़ गेंबदाज़ नसीम शाह ने एक बार फिर बल्ले से दो चौके लगाकर पाकिस्तान को एक विकेट से शानदार जीत दिलाई और सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त भी दिलाई। 
Advertisement
Next Article