India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

India और South Africa जैसी बड़ी टीमों को world cup में मिल चुकी है इन छोटी टीमों से हार

05:19 PM Oct 17, 2023 IST
Advertisement

जब भी वर्ल्ड कप होता है और सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट किसके लिये होता है बताइये सबसे ज्यादा इम्पोर्टनट होता है छोटी टीमों के लिये जैसे केन्या, ज़िम्बाम्ब्वे,आयर लैंड वो जब क्वालीफाईKकरती है क्यों की इनके लिए वर्ल्ड कप खेलना वर्ल्ड कप जितने के बराबर होता है लेकिन ये टीमे कभी कभी बड़ी बड़ी टीमों को अपसेट करदेती है और वर्ल्ड कप में इन्ही के कारण भूचाल मच जाता है कई रिकॉर्ड बनते है कई बगड़ते है

आज इसी कड़ी में हम बात करते है कुछ ऐसी टीमों के बारे में जिन्होंने वर्ल्ड कप में अपना एक नया नाम बनाया था इस कड़ी पहले नंबर है केन्या की टीम जिन्होंने वेस्टइंडीज जैसी बड़ी टीमों को उस समय हराया था जब वेस्टइंडीज के टूटे बोलते थे बतादे की इस मैच में केन्या ने वेस्टइंडीज को 73 रनो से हराया था साल 1996 में भारत-पाकिस्तान और श्रीलंका की सह मेजबानी में आईसीसी विश्व कप खेला गया था. इस टूर्नामेंट में 29 फरवरी को वेस्टइंडीज (West Indies) और केन्या (Kenya) का मुकाबला हुआ. वेस्टइंडीज दो बार का चैंपियन था और उसकी टीम में रिची रिचर्डसन, ब्रायन लारा, शिवनारायण चंद्रपाल जैसे दिग्गज थे. गेंदबाजी में उसके पास कर्टनी वॉल्श, कर्टली एंब्रोस और इयान बिशप जैसे नाम थे. दूसरी ओर केन्या की टीम थी, जो अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रही थी.

हर किसी को उम्मीद रही होगी कि वेस्टइंडीज यह मैच आसानी से जीत लेगा. उसके गेंदबाजों ने प्रदर्शन भी ऐसा किया, जिससे लगा कि वेस्टइंडीज की जीत मुश्किल नहीं है. वेस्टइंडीज ने केन्या को महज 166 रन पर समेट दिया. वॉल्श और रोजर हार्पर ने तीन-तीन विकेट झटके. दो विकेट एंब्रोस के नाम रहे.

वेस्टइंडीज की टीम जब बैटिंग करने उतरी तो विकेटों के पतझड़ का मौसम देखने को मिला. दिग्गजों से भरी कैरेबियाई टीम 35.2 ओवर में महज 93 रन बनाकर आउट हो गई. शिवनारायण चंद्रपाल (19) और रोजर हार्पर (17) को छोड़कर कोई भी कैरेबियाई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. कप्तान रिचर्डसन 5, ब्रायन लारा 8, जिमी एडम्स 9 रन बनाकर पैवेलियन लौटे. केन्या के मॉरिस उडुम्बे और रजब अली ने तीन-तीन विकेट झटके.इसके बाद 1999 के वर्ल्ड कप में एक बड़ा झटका दिया

ज़िम्बाम्ब्वे टीम ने और साउथअफ्रीका को 48 रनो से हराकर 1999 को अपने नाम किया था अगली कड़ी में आयरलैंड और भारत का मैच भैया इस मैच में तो कमाल ही हो गया था जहा भारत इतनी बड़ी टीम उस वर्ल्ड कप में नजर आ रही थी और उसको झटका दे दिया किसने बांग्लादेश ने जी हां बांग्लादेश ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया था फिर 2011 का वर्ल्ड कप इसमें अपना जलवा दिखाया था आयरलैंड की टीम ने और पटकनी दी थी इंग्लैंड की टीम को इसमें सबसे तेज सतक भी आया था

Advertisement
Next Article