उलटफेर का शिकार हुई दोनों टीम आपस में भिड़ने को तैयार
एक बार फिर से बड़ा मुकाबला खेला जाना है, जिसमें विश्व कप 2023 की 2 चोकर्स टीम आपस में टकराने वाली है। जी हां, विश्व कप के 20वें मुकाबले में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका आपस में भिड़ने वाला है। दोनों टीम को उनके पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। सबसे बड़ी बात कि दोनों ही टीम को ऐसे टीम से हार का सामना करना पड़ा, जो कि एक टेलेंडर टीम है। जी हां, इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने 69 रनों से हराया, उसके बार साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड्स ने 38 रन से मात दी। तो अब कौन सी टीम इन दोनों में से बाजी मारेगी यह भी देखने वाली बात होगी।
आपको पता हो कि दोनों टीम के बल्लेबाज इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं। एक तरफ जहां क्विंटन डिकॉक, रसी वैन डेर दुसेन, एडन मार्करम हैं तो वहीं दूसरी तरफ डेविड मलान, जो रूट जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं। इस मुकाबले में विकेट कितना गिरेगा, यह तो पता नहीं मगर रन बनने के आसार काफी ज्यादा है। यह मुकाबला हाई स्कोरिंग होने वाला है और इस वक्त साउथ अफ्रीका अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है, जिसे 2 जीत और 1 हार का सामना करना पड़ा हैं। वहीं इंग्लैंड पांचवें स्थान पर है, जिसे अब तक 2 हार का सामना करना पड़ा है और बस एक मुकाबले में जीत मिली है।
डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के ऊपर इस मुकाबले में ज्यादा प्रेशर रहने वाला है क्योंकि यह टीम जीत हासिल कर चाहेगा कि वो अपना स्थान कम से कम टॉप-4 में बना ले। दोनों टीम की आकड़े की बात करें तो अब तक 69 मुकाबले खेले गए है, जिसमें से 33 साउथ अफ्रीका ने और 30 इंग्लैंड जीत चुका है। वहीं विश्व कप में दोनों देश के बीच 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 4 इंग्लैंड और 3 साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की है। तो इंग्लैंड का पलड़ा यहां पर ज्यादा भारी लग रहा है।
तो अब देखने वाली बात होगी कि कल कौन जीत की पटरी पर वापस लौटता है। साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी भी जबरदस्त है, वहीं इंग्लैंड की गेंदबाजी में मार्क वुड को लय फिर से पकड़ना पड़ेगा। उनकी गेंदबाजी में पेस जितनी है, उतने ही रन भी जाते हैं।