Happy Birthday Virat: Virat के नाम 10 जबरदस्त रिकॉर्ड
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज किंग कोहली का आज जन्मदिन है और आज वो 35 साल के हो गए हैं। वहीं आज मुकाबला भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला जा रहा है, जिसमें उनके फैंस को पूरी उम्मीद है कि विराट सचिन तेंदुलकर की शतक के मामले में बराबरी कर लेंगे। वहीं विराट ने अपने करियर में कई रिकॉर्ड्स भी बना लिए हैं।
विराट कोहली आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके रिकॉर्ड में जो सबसे पहला और अनोखा रिकॉर्ड यह है कि विराट टेस्ट और वनडे रैंकिंग में जब नंबर-1 खिलाड़ी बने थे तब वो सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट हासिल किए थे। उन्होंने टेस्ट में 937 अंक और वनडे का 911 अंक हासिल कर चुके हैं, जो कि किसी भी बल्लेबाजी द्वारा सबसे ज्यादा अंक है आईसीसी में। वहीं दूसरा रिकॉर्ड जो विराट कोहली के नाम है, वो प्लेयर ऑफ द सीरीज का है। विराट ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है, जो कि 183 सीरीज में 20 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे। वहीं विराट अब सचिन की बराबरी कर चुके हैं और मात्र 157 सीरीज में 20 प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं। वहीं इस मामले में तीसरे स्थान पर बांग्लादेश के शाकिब-अल-हसन हैं. जो कि 155 सीरीज में 17 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज बने हैं। इसके बाद विराट के तीसरे रिकॉर्ड की तरफ नजर डालें तो मैं आपको बता दूं कि विराट कोहली 8000, 9000, 10000, 11000, 12000 और 13000 बनाने वाले सबसे तेज खिलाड़ी हैं। इसके मतलब है क्रिकेट जगह में वो सबसे तेज इतने रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इनसे आगे न तो सचिन है और ना ही रिकी पोंटिंग।
विराट के चौथे रिकॉर्ड को देखे तो यह भी एक जबरदस्त रिकॉर्ड है और यह दर्शाता है कि उनकी फॉर्म में कितनी निरंतरता है। विराट कोहली भारत के लिए 2010, 2011, 2012, 2013,2014,2016, 2017 और 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। इसके बाद की रिकॉर्ड की तरफ नजर डाले तो उन्होंने टी20 फॉर्मेट में 3000, 3500 और 4000 रन बनाने वाले सबसे पहले खिलाड़ी है और अभी भी इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। इसके बाद छठी रिकॉर्ड की बात करें तो वो भारत की तरफ से 2012,2014,2016 और 2022 के टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज है। वहीं उन्होंने 2 बार 2014 और 2016 के टी20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे। सातवां अनोखा रिकॉर्ड जो उनके नाम है वो है कि वो लगातार 4 सीरीज में 4 बार 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसके बाद बतौर कप्तान भी उनके नाम जबरदस्त रिकॉर्ड है। उन्होने भले ही अपनी कप्तानी में भारत को विश्व कप नहीं जिताया हो, मगर बतौर टेस्ट कप्तान वो सबसे ज्यादा 40 टेस्ट मैच भारत को जीताए हैं, जो कि किसी भी भारतीय या एशियन कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा मैच जिताएं हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने भारत को लगातार 2 साल तक टेस्ट में नंबर-1 पोजिशन पर रखा था। इसके बाद आगे की रिकॉर्ड की तरफ बढ़े तो विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 20 शतक, सबसे ज्यादा टेस्ट रन 5703 रन और सबसे ज्यादा वनडे शतक 21 लगाया है।
न सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्कि उन्होंने आईपीएल में भी जलवा बिखेरा हैं। 2016 सीजन में उन्होंने अपनी 4 शतक की मदद से सबसे ज्यादा 973 रन बनाए हैं। जो कि किसी भी एक आईपीएल सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने कई सारे रिकॉर्ड अपने क्रिकेट करियर में बनाए हैं और आगे एक0एक रन उनका रिकॉर्ड बनता जा रहा है। तो अब देखने वाली बात होगी कि वो और कौन-कौन से माइलस्टोन को हासिल करेंगे अपने करियर में। 35 साल के वो हो चुके हैं, मगर अभी भी उनका फॉर्म जबरदस्त हैं। तो विराट कोहली को हमारी तरफ से भी खुब सारी सुभकामनाएं।