IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

World cup 2023 में सभी टीमों ने मिलकर तोड़ा 48 साल का रिकॉर्ड

11:00 AM Nov 09, 2023 IST
Advertisement

कल नीदरलैंड और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन ने 160 रन के बड़े मार्जिन से जीत हासिल कर ली। इस मुकाबले में इंग्लैंड को जीत मिलते ही एक ऐसा रिकॉर्ड स्थापित हो गया, जो 48 साल के विश्व कप इतिहास में पहले कभी भी नहीं हुआ था।

कल इंग्लैंड विश्व कप 2023 में नीदलैंड के खिलाफ अपनी दूसरी जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही विश्व कप इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि सभी टीम कम से कम 2 मुकाबले जीती हो। नीदरलैंड कल विश्वकप 2023 से बाहर होने वाली चौथी टीम बनी, मगर वो भी इस विश्व कप में 2 मुकाबले जीत ली थी।

वहीं डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का प्रदर्शन 2023 के विश्व कप में कुछ खास नहीं रहा। टीम को सिर्फ 2 मुकाबले में अब तक जीत मिल पाई है। वहीं इस टीम का अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 11 नवंबर को खेला जाएगा, जो कि पाकिस्तान के लिए अहम मुकाबला साबित होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब तक इस साल भारत अपने सभी 8 के 8 मुकाबले जीत चुका है।

इसके अलावा साउथ अफ्रीका 6, ऑस्ट्रेलिया 6, न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान-पाकिस्तान 4-4 मुकाबले जीत चुका है और बाकी टीमें 2-2 मुकाबले को जीता है। हालांकि अभी तक सेमीफाइनल में तीन टीम ही पहुंच पाई है। चौथी टीम कौन सी होगी,, यह देखने वाली बात होगी।

Advertisement
Next Article