IND vs BAN World Cup 2023 Match : भारत का विजयरथ जारी, Virat Kohli के शतकीय तूफान में उड़ा बांग्लादेश
भारत की मेजबानी में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब बेहद रोमांचक होता जा रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार चौथी जीत दर्ज की है। गुरुवार (19 अक्टूबर) को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मैच में टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया।
बांग्लादेश की टीम भी भारत के विजय रथ को रोकने में रही है नाकाम
वही, बांग्लादेश की टीम भी भारत के विजय रथ को रोकने में नाकाम रही है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 8 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली रहे हैं, जिन्होंने शानदार पारियां खेलीं।
विराट कोहली ने 97 बॉल पर 103 रन की शतकीय
वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मुकाबले में विराट कोहली ने 97 बॉल पर 103 रन की शतकीय और शुभमन गिल के 55 बॉल पर 53 रन अर्ध शतकीय पारी की बदौलत बंगलादेश को 7 विकेट से हराया दिया हैं।
257 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दी।
13 ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा के रूप में गिरा भारत का पहला विकेट
बता दे कि 13 ओवर की चौथी गेंद पर 48 रन पर रोहित शर्मा के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा। वह महमूद की बॉल पर हृदोय के हाथों कैच आउट हुए। 20 ओवर की दूसरी गेंद पर शुबमन गिल 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
उन्हें मिराज ने महमुदउल्लाह के हाथों कैच आउट कराया। उस समय भारतीय टीम का स्कोर 132 रन था। शुबमन गिल के आउट होने बाद बल्लेबाजी करने आये विराट कोहली ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाकर रन बटोर। उन्होंने 97 बॉल पर 103 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली और भारत के विजयी शॉट लगाया।
भारत का तीसरा विकेट श्रेयस अय्यर के रूप में 30वें ओवर की पहली बॉल पर 19 रन पर गिरा। मिराज की बॉल पर महमुदुल्लाह ने उनका कैच लपका। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए भारतीय बल्लेबाजी केएल राहुल ने नाबाद 34 रन बनाए और विराट के साथ मिलकर 41.3 बॉल में 3 विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाकर भारत को 7 विकेट से जीत दिला दी।
बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने 47 रन देकर 2 विकेट लिये। वही, हसन महमूद ने एक भारतीय बल्लेबाज को आउट किया।
भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 256 रन के स्कोर पर रोका
भारतीय गेंदबाज़ बुमराह, सिराज और रवींद्र जड़ेजा ने इससे पहले आज 2-2 विकेट और शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लेकर बांग्लादेश को 256 रन के स्कोर पर रोक दिया।
वर्ल्ड कप 2023 के मैच नंबर 17 में आज गुरूवार को बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 257 रनों का लक्ष्य रखा ।
बांग्लादेश ने भारत को दिया 257 रनों का लक्ष्य
इससे पहले टॉस जीतकर बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन बनाए।
बांग्लादेश के लिए खेल रहे तंजिद हसन तमीम (51 रन) और लिट्टन दास (66 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। फिर, विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम (38 रन) और महमूदुल्लाह (46 रन) ने टीम को एक मजबूत टोटल तक पहुंचाया।
बांग्लादेश टीम की शुरुआत काफ़ीअच्छी रही लेकिन भारतीय टीम ने वहां से काउंटर अटैक किया और कभी भी विपक्षी बल्लेबाज़ों को बड़े स्कोर की तरफ़ बढ़ने नहीं दिया।
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। जबकि कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला।