IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Jadeja की फिरकी में फंसा South Africa , भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दी 243 रनों से मात

11:27 PM Nov 05, 2023 IST
Advertisement

भारत ने रविवार को आईसीसी विश्वकप के 37वें मुकाबले में विराट कोहली नाबाद 101 रनों की शतकीय पारी के बाद रवीन्द्र जडेजा के पांच विकेट की बदौलत दक्षिण पर 243 रनों की विशाल जीत हासिल करते हुए टूर्नामेंट में अपने विजय क्रम को जारी रखा है।
दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 27.1 ओवर में 83 रनों पर ढेर
327रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगें नहीं टिक सकी और पूरी टीम 27.1 ओवर में 83 रनों पर ढेर हो गई।
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर उसके सलामी बल्लेबाज कि्वंटन डिकॉक पांच रन को सिराज ने बोल्ड कर चलता कर दिया। उसके बाद नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर जडेजा ने कप्तान तेम्बा बवूमा 11 रन को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। शमी ने 10 ओवर में एडन मारक्रम नौ रन का शिकार किया। हाइनरिक क्लासन एक रन को जडेजा ने पगबाधा आउट किया। शमी ने 14वें ओवर में रासी वान दर दुसें 13 रन पगबाधा आउट किया।
जडेजा ने 17वें ओवर में डेविड मिलर 11 रन को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। मार्को यानसन 14 रन का शिकार 19वें ओवर में कुलदीप ने किया। केशव महाराज सात रन को जडेजा ने बोल्ड आउट किया। कगिसो रबाडा छह रन जाडेजा का पांचवां शिकार बने। उसके बाद कुलदीप ने 28वें ओवर की पहली गेंद पर लुंगिसानी एनगिडी शून्य पर बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीकी की पारी का अंत कर दिया।
भारत की ओर से रवींन्द्र जडेजा ने पांच विकेट लिये। मोहम्मद शमी, और कुलदीप को दो-दो विकेट मिले। वहीं सिराज ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 327 रनों का लक्ष्य
इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली नाबाद 101 रन, श्रेयस अय्यर 77 रन और कप्तान रोहित शर्मा के 40 रनों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 327 रनों का लक्ष्य दिया है।
ईडन गार्डन स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। भारत को पहला झटका रोहित शर्मा 24 गेंदों में 40 रन के रूप में लगा। उन्हें रबाडा ने विकेटकीपर बवूमा के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ पारी को संभाला।
11वें ओवर की तीसरी गेंद पर महाराज ने शुभमन गिल 23 को पवेलियन भेजकर भारत को दूसरा झटका दिया। गिल के जाने के बाद बल्लेबजी करने आये श्रेयस अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए विराट के साथ 134 रनों की मजबूत साझेदारी की। अय्यर को 37वें ओवर में एनगिडी ने मारक्रम के हाथों कैच आउट कराया। 43वें ओवर में के एल राहुल आठ रन के रूप में भारत का चौथा विकेट गिरा। पांचवे आउट होने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 22 रन थे उन्हें शम्सी ने डिकॉक के हाथों कैच आउट कराया। रवीन्द्र जडेजा 29 रन बनाकर नाबाद रहे।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एंगिडी, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

 

Advertisement
Next Article