भारत ने किया पाकिस्तान को पस्त, Rohit Sharma की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक
एक बार फिर पाकिस्तान को भारत ने बुरी तरह पठकनी दे दी है। मुकाबले से पहले जहां लग रहा था कि भारत-पाकिस्तान का मुकाबला टक्कर वाला है, वैसा हमें कुछ भी नहीं देखने को मिला। कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से पाकिस्तान के गेंदबाजों बुरी तरह धोया। उन्होंने 63 गेंदों पर 86 की रन की जबरदस्त पारी खेली और अकेले ही भारत को विश्व कप में जीत की हैट्रिक दिला दी।
हालांकि उनसे पहले गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी की और पाकिस्तानी बल्लेबाजों को लंबे समय के लिए क्रीज पर टिकने नहीं दिया। बुमराह, सिराज, कुलदीप, जडेजा और हार्दिक सभी ने 2-2 विकेट हासिल किए और पाकिस्तान को पहले 191 रनों पर रोक दिया और क्रिकेट फैंस को नाराज किया। हालांकि भारतीय फैंस को खुशी तो है कि भारत मुकाबले को जीत लिया है, मगर उम्मीद सभी कर रहे थे कि मैच टक्कर का होगा, जो कि नहीं हुआ।
वहीं भारत ने भी बल्लेबाजी इस तरीके से कि मानों किसी गली क्रिकेट के गेंदबाजों को धो रहे हों। शाहिन अफरीदी, हरीश राउफ जैसे गेंदबाजों को रोहित, विराट, गिल ने मिलकर जमकर धोया। अंत में श्रेयस ने भी बहती गंगा में हाथ धोया और भारत को एक आसान सी जीत मिली। वहीं भारत इस जीत के साथ विश्व कप में अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत अब तक कभी भी वनडे विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान से नहीं हारा है। वहीं पाकिस्तान के लिए पहले से ही प्रेशर था कि वो भारत में 7 साल बाद मुकाबला खेल रहा है, वहीं प्रेशर वो झेल नहीं पाए और बाबर-रिजवान के बाद कोई भी खिलाड़ी टिक नहीं पाए।
वहीं पाकिस्तान की इस विश्व कप में यह पहली हार है तो भारत की तीसरी जीत। पाकिस्तान इस हार को जल्द से जल्द भुला कर आगे बढ़ने की कोशिश करेगा। वहीं भारत का अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 19 तारीख को होने वाला है वहीं 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ है। वहीं पाकिस्तान का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा, जो कि दोनों ही टीम के लिए आसान नहीं रहने वाला है। तो अब देखते हैं दोनों टीम के आगे का सफर कैसा रहता है।