Rituraj की कप्तानी वाली भारतीय टीम चाइना के लिए हुए रवाना, अब पुरुष टीम को गोल्ड जीतने की बारी
भारतीय महिला टीम के बाद अब पुरुष टीम की बारी आ चुकी है गोल्ड मेडल जीतने की। आज मुंबई से भारतीय पुरुष टीम हांगझाऊ के लिए रवाना हो चुकी है। वहीं टीम में कई ऐसे खिलाड़ी है, जो कि अपने बल पर टीम को जीताने का दम रखते हैं। टीम के साथ बतौर कोच भारत के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण भी इस टूर्नामेंट के लिए दौरा कर रहे हैं। वहीं भारतीय टीम की कप्तानी एशियन गेम्स में ऋतुराज गायकवाड़ करने वाले हैं।
भारतीय टीम आज एशियन गेम्स में भाग लेने के लिए रवाना हो चुकी है। वहीं भारत का पहला मुकाबला 3 अक्टूबर को सीधे क्वाटर फाइनल से शुरु होगा। भारत को शीर्ष रैंकिंग की वजह से वर्य़ीता मिली है इस वजह से टीम अपना गोल्ड मेडल जीतने का अभियान क्वाटर फाइनल से करने वाली हैं। वहीं गौर करने वाली बात यह है कि भारतीय स्क्वाड में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अनुभवी खिलाड़ियों के साथ खेलने का अनुभव है, या फिर खुद कई इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं।
कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की ही बात कर लें तो उन्होंने हाल ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जबरदस्त पचासा लगाया है। वहीं इसी साल के मई महिने में चैंपियन बनी अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के हिस्सा भी थे। वहीं यशस्वी भी इस साल शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके अलावा अर्शदीप सिंह को भारत की तरफ से विश्व कप खेलने का भी अनुभव हैं। वहीं शिवम दुबे और रिंकू सिंह जैसे धाकड़ बल्लेबाज भी टीम के साथ हांगझाऊ पहुंचे हैं।
भारतीय महिला टीम ने हाल ही में एशियन गेम्स के फाइनल में श्रीलंका को 19 रन से हराकर क्रिकेट का पहला गोल्ड मेडल हासिल किया था। वहीं अब पुरुष टीम की बारी है कि वो अपने साथ गोल्ड जीतकर घर वापसी करें। तो अब देखने वाली बात है कि पुरुष टीम अब आगे क्या करने वाली है।