India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Mitchell Marsh और Tim David के तूफान के बाद तनवीर सांघा की फिरकी में फंसी South Africa की टीम

02:44 PM Aug 31, 2023 IST
Advertisement
इस समय हर तरफ क्रिकेट का माहौल छाया हुआ है, हर जगह आपको धमक़ेदार मैच देखने को मिल रहे है, एक तरफ एशिया कप चल रहा है तो दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 111 रन के बड़े अंतर से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने शानदार 92 रन की पारी खेली। जबकि 227 रन को डिफेंड करते हुए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भारतीय मूल के खिलाड़ी तनवीर सांघा ने चार विकेट लेते हुए इस जीत में अहम भूमिका निभाई। 
मैच की बात करें तो टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, जोकि उन्हें काफी महंगा पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रैविस हेड ने पारी की दूसरी ही गेंद पर छक्का लगाकर अपना और टीम का खता खोला, लेकिन अगली ही गेंद पर मार्को यांसेन ने उन्हें आउट कर दिया। इसके बाद बैटिंग के लिए मिचेल मार्श जो ऑस्ट्रेलिया की पहली बार कप्तानी  कर रह थे और आते ही उन्होंने अपना तूफानी अंदाज़ अपनाया। दूसरा ओवर डालने आए लुंगी एनगिडी की छह गेंदों पर मार्श ने दो चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बटोरे और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। वहीँ अपना डेब्यू मैच खेल रहे मैट शार्ट ने 11 गेंदों पर 20 रन बनाए। एक समय पर ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 ओवर में 77 रन पर 4 विकेट खो चुकी थी। 
लेकिन एक तरफ कप्तान मार्श 16 गेंदों पर 42 रन बनाकर खड़े थे और उनको फिर साथ मिलता है धाकड़ बल्लेबाज़ टीम डेविड का, दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 50 गेंदों पर 97 रन जोड़े और टीम के स्कोर को 16वे ओवर में 174 रन तक पहुंचाया। इसी ओवर में टीम डेविड 28 गेंदो पर चार छक्के और सात चौकों की मदद से 64 रन बनाकर आउट हुए। जबकि मार्श अंत तक टिके रहे और 49 गेंदों पर नाबाद 92 रन बनाए। वहीं अपना डेब्यू मैच खेल रहे आरोन हार्डी ने अंत में 14 गेंदों पर 23 रन की अच्छी पारी खेली और इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 226 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के सभी गेंबडाज़ो की पिटाई हुई। 
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टेम्बा बावुमा मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर आउट हो गए। ओपनर रीज़ा हेंड्रिक्स ने रसी वैन डर डुसेन के साथ दूसरे विकेट के लिए तेज़ 46 रन जोड़े, लेकिन पांचवें ओवर में डुसेन 11 गेंद पर 21 रन बनाकर आउटहो गए और इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम संभल नहीं सकी। रीज़ा हेंड्रिक्स  एक तरफ खड़े रहे और 43 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली, वहीं मार्को यानसेन ने 14 गेंदों में 20 रनों बनाए । इसके अलावा कोई भी  बल्लेबाजी 10 रन आकड़ा भी पार नहीं कर पाया और पूरी टीम 15. 3 ओवर में 115 रन पर आउट हो गई। 
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यू करने वाले लेग स्पिनर तनवीर सांघा ने 31 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, बता दें 21 साल के तनवीर का जन्म तो ऑस्ट्रेलिया में हुआ है लेकिन उनके पिता भारत के पंजाब के रहने वाले हैं और उनके पिता ऑस्ट्रेलिया में एक टैक्सी ड्राइवर है। इस तरह तनवीर ने अपने पहले ही इंटरनेशनल मैच में एडेन मार्कराम, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स और मार्को जानसन जैसे बालेलबाज़ो की विकेट लिए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 111 रनों की बड़ी जीत हासिल की और दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला 1 सितम्बर को डरबन में ही खेला जाएगा। 
Advertisement
Next Article