आज न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें कीवियों ने मुकाबले को विश्व कप की सबसे बड़ी जीत के साथ खत्म किया। टीम को 149 रन के मार्जिन से जीत मिली। अफगानिस्तान वहीं टीम है जो कि अपने पिछले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन को 69 रनों से पठकनी दे कर न्यूजीलैंड से भिड़ने पहुंची थी। हालांकि न्यूजीलैंड के सामने उनकी एक न चली।
अफगानिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया। वहीं न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर लगा दिए 288 रन। इसमें विल यंग ने 54 रन की पारी खेली। उसके अलावा कप्तान टॉम लाथम 68, ग्लेन फिलिप्स 71 रन बनाए। मार्क चैपमैन 25 रन की पारी खेली। नवीन-उल-हक और ओमारजई को 2-2 विकेट मिले। वहीं अफगानिस्तान को 289 का टारगेट मिला।
टारगेट को हासिल करने के लिए उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। गुरबाज 11 और जादरान 14 रन पर सस्ते में निपट गए। इसके अलावा रहमत शाह ने सबसे ज्यादा 36 रन की पारी खेली। हालांकि टीम को जीत नहीं दिला पाए। वहीं अफगानिस्तान की पूरी टीम 139 रन पर सस्ते में निपट गई।