India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Pakistan की Asia Cup की शुरुआत जीत के साथ, Nepal के खिलाफ हासिल की बड़ी जीत, बनाए कई रिकॉर्ड

01:49 PM Aug 31, 2023 IST
Advertisement
एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से हो चुकी है और पहला मुकाबला मेज़बान पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला गया। जहाँ पाकिस्तान टीम ने नेपाल को बुरी तरह से हराया और टूर्नामेंट की शुरुआत एक शानदार जीत के साथ की। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए बाबर आज़म और इफ्तिखार अहमद के तूफानी शतक की मदद से 50 ओवर में 346/6 स्कोर बनाए। जिसके जवाब में नेपाल की टीम 104 रन पर ढेर पर हो गयी। पाकिस्तान की तरफ से बाबर आज़म ने 151 रन और इफ्तिखार अहमद ने 109 रन की पारी खेली। जबकि गेंदबाज़ी में सबसे ज्यादा शादाब खान ने चार विकेट लिए। बाबर आज़म को उनकी धमाकेदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। इसी के साथ इन दोनों खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड भी बनाए, आइए जानते है। 
एशिया कप की सबसे बड़ी जीत 
सबसे पहले पाकिस्तान की जीत की बात कर लेते है, इस मैच में बाबर आज़म की टीम ने नेपाल को 238 रन के बड़े अंतर् से हराया। जो पाकिस्तान की एशिया कप में रनों के लिहाज़ से सबसे बड़ी जीत है। वहीं ओवर ऑल एशिया कप में यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। एशिया कप में रनों के लिहाज़ से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम है, 2008 एशिया कप में भारतीय टीम ने हांगकांग के खिलाफ 256 रन से मैच जीता था। 
बाबर आज़म का 19वां वनडे शतक 
बाबर आज़म ने इस मैच में 151 रन की बेहतरीन पारी खेली। 125 पर चार विकेट गिर जाने के बाद बाबर ने टीम को इफ्तिखार अहमद के साथ मिलकर संभाला और अपने वनडे करियर का 19वां शतक जड़ा। इसी के साथ बाबर ने साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला और भारत के विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, बाबर वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज़ 19 शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए है। बाबर ने यह कमाल सिर्फ 102 वनडे पारियों में किया है। जबकि हाशिम अमला ने 104 इनिंग और विराट कोहली ने 124 इनिंग में 19 वनडे शतक पुरे किए थे। इतना ही नहीं बाबर ने 151 रन की पारी खेल एशिया कप में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी बनाया। एशिया कप में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। लेकिन एक कप्तान के तौर पर बाबर आज़म की एशिया कप में यह सबसे बड़ी पारी है। 
बाबर- इफ्तिखार की जोड़ी टॉप पर 
इस मैच में बाबर आज़म और इफ्तिखार अहमद ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 214 रन की साझेदारी की जो पाकिस्तान के लिए इस नंबर पर वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले उमर अकमल और यूनिस खान ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ पांचवें विकेट के लिए 176 जोड़े थे। जबकि एशिया कप में यह उनकी यह किसी भी विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। वहीं इफ्तिखार अहमद ने भी अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज़ कराया। छह नंबर पर बैटिंग करने आए इफ्तिखार ने तूफानी पारी खेली और केवल 67 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जो कि उनके वनडे करीयर का पहला शतक है और साथ ही उन्होंने पाक्सितान के लिए छठा सबसे तेज़ शतक जड़ा। अहमद ने 4 छक्के और 11 चौकों की मदद से 71 गेंदों पर 109 रन की नाबाद पारी खेली। पाक्सितान के लिए सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड शहीद अफरीदी के नाम है, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 1996 में केवल 37 गेंदों पर शतक लगाया था। 
Advertisement
Next Article