बल्लेबाजों के बाद Shami-Siraj का कहर, भारत की लगातार सातवी जीत
भारत और श्रीलंका के बीच आज का मुकाबला एकतरफा रहा जिसमें भारतीय टीम ने 302 रन से बड़ी जीत हासिल कर ली। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने जबरदस्त पारी खेले और टीम का स्कोर बना दिया 50 ओवर में 357 रन।
गिल 92 गेंदों पर 92 रन की पारी खेली और शतक से चुके। वहीं विराट कोहली भी अपने 49वें शतक से चूके और 12 रन पहले 88 रन पर आउट हो गए। इसके अलावा अय्यर ने 56 गेंदों पर 82 रन बनाए जिसमें उन्होंने 6 छक्के लगाए। रवींद्र जडेजा ने भी 24 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली। वहीं श्रीलंका की गेंदबाजी की बात करें तो दिलशान मधुशंका ने अपने 10 ओवर में 80 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।
इसके बाद श्रीलंका की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तब वो लगातार अपना विकेट चटकाते जा रही थी। श्रीलंका के दोनों ओपनर बल्लेबाज पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद टीम लगातार अपना विकेट गवांते जा रही थी और अंत में 55 रन पर ऑल आउट हो गई।
अंक तालिका में भारत अब पहले स्थान पर पहुंच गया है और श्रीलंका की यह पांचवी हार है सात मैचों में से। वहीं भारतीय टीम का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा।